-
Live: मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar चंडीगढ़ में प्रेस को संबोधित करते हुए... https://t.co/W4wjgDJacS
— CMO Haryana (@cmohry) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Live: मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar चंडीगढ़ में प्रेस को संबोधित करते हुए... https://t.co/W4wjgDJacS
— CMO Haryana (@cmohry) December 14, 2023Live: मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar चंडीगढ़ में प्रेस को संबोधित करते हुए... https://t.co/W4wjgDJacS
— CMO Haryana (@cmohry) December 14, 2023
चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने 15 दिसंबर से शुरू हो रहे हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले कई बड़ी घोषणाएं की हैं. सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश के साथ टोल बंद करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पिहोवा पटियाला रोड पर टोल बंद होगा, इससे 1 करोड़ 41 लाख आता है. होडल, नूंह, पाटौदी रोड पर तीन टोल बंद होंगे. सातों से 22 करोड़ 48 लाख रुपए की वसूली होती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को चंडीगढ़ में एसवाईएल को लेकर जल शक्ति मंत्री ने बैठक बुलाई है, जिसमें हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री के अलावा तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे.
हरियाणा में अनधिकृत कॉलोनी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में कुल 2274 अनधिकृत कॉलोनी हैं. 1672 ऑथराइज्ड कॉलिनियों को पहले ऑथराइज्ड किया जा चुका है. आज 210 की जा रही हैं. इनमें सबसे ज्यादा सिरसा जिले की हैं. आज 13 जिले की कॉलोनियां ऑथराइज्ड की गई है. शेष बाकी 31 जनवरी तक की जाएंगी, ताकि विकास कार्य वहां किया जाए. विकास कार्य के लिए 3000 करोड़ रखा गया है. जो कॉलोनियां ऑथराइज्ड हो गई हैं, उनका विकास कार्य शुरू कर दिया गया है.
हरियाणा में फसलों के खराबे का मुआवजा: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि क्षतिपूर्ति पोर्टल के तहत हमने बारिश से हुए नुकसान का पहले 5 करोड़ मुआवजा दिया था. आज फसलों के खराबे का मुआवजा दिया जा रहा है, कपास को छोड़कर यह मुआवजा दिया जा रहा है. कपास के नुकसान का अभी आकलन किया जा रहा है. करीब 97.93 करोड़ आज जारी किया जा रहा है. अंबाला, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र जिल में 10 करोड़ से ज्यादा का मुआवजा दिया जा रहा है.
अविवाहित योजना का मुख्यमंत्री ने किया ऐलान: सीएम मनोहर लाल ने विधुर और अविवाहित पेंशन योजना का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि योजना के तहत 1 दिसंबर से पेंशन शुरू हो गई है. जनवरी से ₹3000 पेंशन मिलेगी. 1 जनवरी से अविवाहित योजना लागू होगी. 60 साल की उम्र तक योजना का लाभ मिलेगा. 60 साल के बाद योजना बुढ़ापा पेंशन में कन्वर्ट हो जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में 12,882 विधुरों को पेंशन मिलेगी. 2026 अविवाहित पुरुषों को पेंशन मिलने जा रही है.
मुख्यमंत्री ने एक क्लिक से दी 986 लोगों को नौकरी: चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में HKRN के माध्यम से नौकरी देने का काम किया जा रहा है. इस दौरान सीएम ने एक क्लिक के माध्यम से 986 लोगों को नौकरी दी.
हरियाणा में राज्य गीत लाने की तैयारी: मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सत्र में हम राज्य गीत लाने जा रहे हैं. हमने तीन गीत शॉर्टलिस्ट किए हैं, उसमें से एक को राज्य गीत घोषित करेंगे. उसके बाद फिर इसके लिए आवेदन मांगेंगे. सीएम ने कहा कि ऊर्जा दक्षता सूचकांक में हरियाणा को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इसके अलावा लोकसभा और विधानसभा चुनाव के साथ होने पर सीएम ने कहा 'हमने कुछ नहीं कहा, जब चुनाव होंगे हम तैयार हैं. चुनाव का फैसला चुनाव आयोग को करना है.'
संसद की घटना निंदनीय: संसद सुरक्षा चूक पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना निंदनीय है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी सिक्योरिटी को बढ़ाया गया है. संसद सुरक्षा तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इस घटना के पीछे देशद्रोही संगठन और लोग होंगे. वहीं, विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पहले की सरकारों में महज दो सत्र ही होते थे.
राम रहीम के फरलो पर क्या बोले सीएम?: राम रहीम की फरलो पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सब कैदियों को फरलो दी जाती है।. इसमें देखा जाता कि कैदियों का व्यवहार कैसा है. जिसका अच्छा व्यवहार है उसे नियमों के तहत फरलो दी जाती है. इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी में नए लोगों को मौका दिया जा रहा है. यह बीजेपी की बहुत अच्छी परंपरा है. इसके साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस एक परिवार से बाहर नहीं निकल पाई. कांग्रेस एक परिवार से आगे नहीं बढ़ पाई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र: आज बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक, सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस विधायक दल की भी बैठक
ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष ने संसद की सुरक्षा में चूक पर दी प्रतिक्रिया, हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर दी अहम जानकारी