चंडीगढ़: राजस्थान के भिवाड़ी से धारूहेड़ा में आने वाले औद्योगिक इकाइयों के केमिकलयुक्त गंदे पानी से लोग परेशान हैं. सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा और राजस्थान के अधिकारियों के साथ ज्वाइंट बैठक कर रहे हैं. सीएम ने कहा है कि, दोनों प्रदेश को मिलकर एक सयुंक्त टीम का गठन करना होगा. उन्होंने कहा कि, दूषित पानी की वजह से आम जनता को परेशान नहीं होने देंगे.
बैठक में सीएम मोनहर लाल ने कहा कि, राजस्थान के भिवाड़ी से धारूहेड़ा में आने वाले गंदे पानी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए हरियाणा और राजस्थान 24 घंटे में संयुक्त इंस्पेक्शन टीम बनाएंगे. समस्या के समाधान के लिए रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा राजस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक कीय इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राजस्थान के भिवाड़ी से हरियाणा के धारूहेड़ा क्षेत्र में आने वाले औद्योगिक इकाइयों के केमिकलयुक्त गंदे पानी की समस्या का हर हाल में समाधान किया जाएगा. यह टीम समस्या के स्थाई समाधान के लिए सभी बिंदुओं पर विचार कर कार्य करेगी. सीएम मनोहर लाल रविवार सुबह धारूहेड़ा के जंगल बबलर पर्यटन केंद्र सभागार में आयोजित हरियाणा और राजस्थान के अधिकारियों के साथ संयुक्त मीटिंग में निर्देश दिया.
-
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने राजस्थान के भिवाड़ी से धारूहेड़ा में आने वाले औद्योगिक इकाइयों के केमिकलयुक्त गंदे पानी की समस्या पर एक्शन लेते हुए हरियाणा और राजस्थान के अधिकारियों के साथ ज्वाइंट बैठक की और एक संयुक्त टीम के गठन करने का सुझाव दिया। pic.twitter.com/C3AhYHnjgo
— CMO Haryana (@cmohry) July 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने राजस्थान के भिवाड़ी से धारूहेड़ा में आने वाले औद्योगिक इकाइयों के केमिकलयुक्त गंदे पानी की समस्या पर एक्शन लेते हुए हरियाणा और राजस्थान के अधिकारियों के साथ ज्वाइंट बैठक की और एक संयुक्त टीम के गठन करने का सुझाव दिया। pic.twitter.com/C3AhYHnjgo
— CMO Haryana (@cmohry) July 30, 2023मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने राजस्थान के भिवाड़ी से धारूहेड़ा में आने वाले औद्योगिक इकाइयों के केमिकलयुक्त गंदे पानी की समस्या पर एक्शन लेते हुए हरियाणा और राजस्थान के अधिकारियों के साथ ज्वाइंट बैठक की और एक संयुक्त टीम के गठन करने का सुझाव दिया। pic.twitter.com/C3AhYHnjgo
— CMO Haryana (@cmohry) July 30, 2023
मीटिंग में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि भिवाड़ी से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी की वजह से धारूहेड़ा के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि, इस समस्या का स्थाई समाधान आवश्यक है और मीटिंग में इस बात पर सहमति बनी है कि हरियाणा व राजस्थान के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनेगी. यह एक तरह की तालमेल कमेटी होगी और इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए लगातार कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि पानी के बहाव को चेक करने के लिए तीन संयुक्त फ्लो मीटर लगाए जाएंगे. इसके अलावा पानी की गुणवत्ता चेक करने के लिए और रियल डेटा के लिए तीन ओएमसी लगाए जाएंगे जो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधीन कार्य करेगा.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अगले माह 31 अगस्त तक राजस्थान के भिवाड़ी में एक क्लोज कंडक्टर बनाया जाएगा, जो इंडस्ट्रियल वेस्ट को सीईटीपी तक ले जाएगा. इसके बाद इस गंदे पानी को ट्रीट कर आगे प्रयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भिवाड़ी और धारूहेड़ा के बीच में पानी का प्राकृतिक फ्लो समस्या नहीं है, बल्कि केमिकल युक्त पानी सबसे बड़ी समस्या है. उन्होंने दोनों प्रदेशों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, इस समस्या का स्थाई समाधान आवश्यक है. उन्होंने राजस्थान सरकार के अधिकारियों से कहा कि अगर यह समाधान नहीं होता तो हरियाणा सरकार इसके लिए कठोर विकल्प भी तलाश करेगी.
इस मामले को लेकर शनिवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, इस बारे में सीएम मनोहर लाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है. लेकिन, हमने उनसे लिखित में मांगा है, ताकि किसी भी स्तर पर ढिलाई न हो.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, भिवाड़ी की तरफ से गंदा पानी धारूहेड़ा की ओर छोड़ने पर एनजीटी ने राजस्थान पर 45 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है, लेकिन उस पर राजस्थान ने कोर्ट से स्टे लिया हुआ है. उन्होंने कहा कि, धारूहेड़ा के लोगों के जीवन से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. राजस्थान को इस मामले में उचित कार्रवाई के लिए 7 दिन का नोटिस दिया जाएगा.
सीएम ने धारूहेड़ा में जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, धारूहेड़ा में 6983 आयुष्मान कार्ड बने हैं, जिनमें से 69 लोगों ने बीमार होने पर उपचार लिया है. इस पर सरकार ने साढ़े 22 लाख रुपये वहन किए हैं. सीएम ने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव से मेरिट पर नौकरी दे रही है, जिसमें धारूहेड़ा में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक 67 लोगों को नौकरी मिली है. उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत धारूहेड़ा के एक लाख रुपये से कम आमदनी वाले 172 लोगों को लोन दिलाकर उनका रोजगार शुरू करवा दिया गया है.
धारूहेड़ा के लोगों की मांग पर घोषणा करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जुलाई 2024 तक नया बस स्टैंड बनवा दिया जाएगा. उपयुक्त जगह पर पीएचसी को सीएचसी, नॉर्म पूरा करने वाली अवैध कालोनियों को वैध, फिरनी को पक्का करने के कार्य भी जल्द ही करवा दिए जाएंगे. उन्होंने नेशनल हाईवे के सर्विस रोड़ को दुरुस्त करने के भी आदेश दिए. सीएम ने बताया कि धारूहेड़ा में वर्तमान सरकार ने 36 करोड़ 76 लाख रुपये के विकास कार्य करवाए हैं.