ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात, हरियाणा को CNG-PNG को लेकर मिलेगी छूट - पर्यावरण श्रम एवं रोजगार भूपेंद्र यादव

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) और केन्द्रीय पर्यावरण और श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) से मुलाकात की और विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की.

cm manohar lal
cm manohar lal
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 7:34 PM IST

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) और केन्द्रीय पर्यावरण और श्रम एवं रोजगार भूपेंद्र यादव (Environment Minister Bhupender Yadav) से मुलाकात की और हरियाणा से जुड़ी हुई विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की. दिल्ली दौरे पर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महत्वपूर्ण जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि हरियाणा के जिन इलाकों में सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की लाइन नहीं पहुंची है उन इलाकों में छूट देने को लेकर पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से चर्चा की है. हरियाणा सरकार की इस मांग को केंद्रीय मंत्री ने मान लिया गया है और जल्द ही इसके आर्डर निकाल दिए जाएंगे. गौरतलब है कि एनजीटी (NGT) ने कई जगहों पर सीएनजी और पीएनजी जरूरी कर दी है. ऐसे में हरियाणा में कई जगह सीएनजी और पीएनजी की लाइन नहीं है तो ऐसे इलाकों को छूट दिलवाने के लिए बात की गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में बर्ड फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जांच के लिए किया गया टीमों का गठन

सीएम ने बताया कि अब यमुनानगर में 2006 से पुरानी उद्योग यूनिट को पीएनजी, सीएनजी के बिना जारी रखा जाएगा. यमुनानगर में 17 यूनिट को बंद कर दिया गया था. हमने क्लीयरेंस की मांग की है जिसको मान लिया गया है. वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के कई प्रोजेक्ट हैं उनको रिमाइंड करवाया गया है. केएमपी (KMP) के साथ ऑर्बिटल कॉरिडोर भी बनेगा, उसका शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी से करवाने की योजना है.

सीएम ने बताया कि हरियाणा के और भी कई रेलवे लाइन के प्रोजेक्ट पर बातचीत हुई है. दिल्ली से हिसार 180 किलोमीटर हाई स्पीड की रेलवे लाइन बनाई जाए इसको लेकर बात हुई है. इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. करनाल से यमुनानगर का तीसरा प्रोजेक्ट है जिसको लेकर बातचीत की है. साथ ही रोहतक की तरह कुरुक्षेत्र और कैथल में लाइन बिछाने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें- कार्यभार खत्म होने से पहले छुट्टी पर गए हरियाणा के डीजीपी, जानिए किसे सौंपी जिम्मेदारी

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) और केन्द्रीय पर्यावरण और श्रम एवं रोजगार भूपेंद्र यादव (Environment Minister Bhupender Yadav) से मुलाकात की और हरियाणा से जुड़ी हुई विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की. दिल्ली दौरे पर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महत्वपूर्ण जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि हरियाणा के जिन इलाकों में सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की लाइन नहीं पहुंची है उन इलाकों में छूट देने को लेकर पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से चर्चा की है. हरियाणा सरकार की इस मांग को केंद्रीय मंत्री ने मान लिया गया है और जल्द ही इसके आर्डर निकाल दिए जाएंगे. गौरतलब है कि एनजीटी (NGT) ने कई जगहों पर सीएनजी और पीएनजी जरूरी कर दी है. ऐसे में हरियाणा में कई जगह सीएनजी और पीएनजी की लाइन नहीं है तो ऐसे इलाकों को छूट दिलवाने के लिए बात की गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में बर्ड फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जांच के लिए किया गया टीमों का गठन

सीएम ने बताया कि अब यमुनानगर में 2006 से पुरानी उद्योग यूनिट को पीएनजी, सीएनजी के बिना जारी रखा जाएगा. यमुनानगर में 17 यूनिट को बंद कर दिया गया था. हमने क्लीयरेंस की मांग की है जिसको मान लिया गया है. वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के कई प्रोजेक्ट हैं उनको रिमाइंड करवाया गया है. केएमपी (KMP) के साथ ऑर्बिटल कॉरिडोर भी बनेगा, उसका शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी से करवाने की योजना है.

सीएम ने बताया कि हरियाणा के और भी कई रेलवे लाइन के प्रोजेक्ट पर बातचीत हुई है. दिल्ली से हिसार 180 किलोमीटर हाई स्पीड की रेलवे लाइन बनाई जाए इसको लेकर बात हुई है. इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. करनाल से यमुनानगर का तीसरा प्रोजेक्ट है जिसको लेकर बातचीत की है. साथ ही रोहतक की तरह कुरुक्षेत्र और कैथल में लाइन बिछाने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें- कार्यभार खत्म होने से पहले छुट्टी पर गए हरियाणा के डीजीपी, जानिए किसे सौंपी जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.