चंडीगढ़: हरियाणा में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर रन फॉर यूथ मैराथन करवाई जाएगी. इसको लेकर चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में एक अहम बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की गई. इस बैठक में खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह, हरियाणा की मुख्यसचिव एवं डीजीपी हरियाणा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
एसपी और डीसी लेंगे मैराथन में हिस्सा
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाली इन मैराथन में हर जिले में 10,000 से लेकर 40000 तक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. जिला स्तर पर जिलों के एसपी और डीसीज समेत जिलों के अधिकारी इस मैराथन में हिस्सा लेंगे.
विवेकानंद जयंति पर मैराथन का आयोजन
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि यूथ दिवस के दिन स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के मौके पर जिला स्तर पर मैराथन आयोजित की जाएंगी. प्रदेश के सभी जिलों में होने वाली इस मैराथन में महिलाओं, बच्चों समेत सभी वर्ग हिस्सा ले सकते हैं.। इसमें हिस्सा लेने के लिए 35 वर्ष की आयु रखी गई है, जिसमे रजिस्ट्रेशन खेल विभाग की वेबसाइट पर करवा सकते हैं.
जिला स्तर पर मैराथन का आयोजन
राहगिरी के तहत बड़े स्तर पर ये कार्यक्रम करवाया जाएगा. खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि सभी जिलों के एसपी और डीसी समेत अधिकारी लेंगे हिस्सा. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी वर्गों के लिए काम किए जाते हैं इसी के साथ युवाओं के लिए भी युवाओं को भी सरकार से जोड़ने का ये प्रयास है.
ये भी पढे़ं:- ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले से भारत में रोष, चंडीगढ़ में बीजेपी ने किया प्रदर्शन
वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े अधिकारी
वहीं इस मैराथन की तैयारियों को लेकर की गई इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के एसपी और डीसी जुड़े. मैराथन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.