चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को जनता की सुविधा के लिए एक वेबसाइट covidssharyana.in शुरू की है. सीएम ने वेबसाइट लॉन्च के दौरान बताया कि सरकार लोगों की सुविधा के लिए हर प्रकार के प्रबंध कर रही है.
सीएम ने कहा कि सरकार ने एक वेबसाइट लॉन्च की है, जिसपर राशन, किराना, दूध, सब्जी व फल और दवाइयों आदि की आपूर्ति करने के इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि covidssharyana.in पर रजिस्टर करने के बाद ग्राहकों को उनकी जानकारी रहेगी. जहां भी ग्राहक फोन करेंगे वहां वॉलंटियर के माध्यम से सप्लाई हो जाएगी.
ये भी पढे़ं- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी
मुख्य्मंत्री ने कहा कि ये वेबसाइट इसलिए शुरू की गई है ताकि लोगों को रोजमर्रा की जरूरत की चीजें समय पर मिल सकें. इस वेबसाइट पर पंजीकरण करवाने वाले लोगों को ई-पास जारी किए जाएंगे.
सीएम ने कहा कि इसपर किराना के लोगों को हम रजिस्टर करेंगे. इसके अतिरिक्त, स्वैच्छिक सेवा के लिए भी इस पर पंजीकरण करवाया जा सकता है. सीएम ने कहा कि रजिस्टर करने के दो आइकन होंगे, जिसमें किराना और मेडिकल स्टोर का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.