ETV Bharat / state

गुरु रविदास जयंती पर सीएम ने की कई घोषणाएं, गरीब परिवारों को मिलेगा लाभ

संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणाएं की. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कई गरीब परिवारों के लिए कई योजनाएं 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी.

manohar lal
manohar lal
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 4:42 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को जाति-पाति से ऊपर उठकर सामाजिक समरसता बढ़ाने की ओर अग्रसर होना चाहिए.

सीएम मनोहर लाल ने की कई घोषणाएं

इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई नई घोषणाएं की. मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर आवास नवीकरण योजना का लाभ अब हर वर्ग के बीपीएल को मिलेगा. उन्होंने कहा कि ये योजना मकान की मरम्मत के लिए है, जिसके तहत मिलने वाली राशि को भी 50 हजार से बढ़ाकर 80 हजार कर दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री ने सामाजिक उत्पीड़न के मामलों में कानूनी सहायता राशि को भी 11 हजार से बढ़ाकर 21 हजार रुपये करने की घोषणा की है.

ये भी पढे़ं- पलवल में मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास की 644वीं जयंति

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना भी जल्द ही लागू होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से प्रदेश के एक लाख अति-गरीब परिवारों की पहचान की जाएगी और इन परिवारों की आमदनी सालाना 1 लाख से ऊपर पहुंचाने के लिए कार्य किए जाएंगे.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि संत महापुरुषों के विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए 'संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना' के तहत सरकार सहायता राशि भी देगी और ये सहायता राशि ग्राम और ब्लॉक स्तर पर भी दी जाएगी. इसके लिए नए वित्तवर्ष के लिए 11 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान भी किया गया है.

ये भी पढे़ं- सिरसा में रविदास जयंती के मौके पर श्रद्धालुओं को बांटे गए किसानों के झंडे

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को जाति-पाति से ऊपर उठकर सामाजिक समरसता बढ़ाने की ओर अग्रसर होना चाहिए.

सीएम मनोहर लाल ने की कई घोषणाएं

इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई नई घोषणाएं की. मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर आवास नवीकरण योजना का लाभ अब हर वर्ग के बीपीएल को मिलेगा. उन्होंने कहा कि ये योजना मकान की मरम्मत के लिए है, जिसके तहत मिलने वाली राशि को भी 50 हजार से बढ़ाकर 80 हजार कर दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री ने सामाजिक उत्पीड़न के मामलों में कानूनी सहायता राशि को भी 11 हजार से बढ़ाकर 21 हजार रुपये करने की घोषणा की है.

ये भी पढे़ं- पलवल में मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास की 644वीं जयंति

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना भी जल्द ही लागू होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से प्रदेश के एक लाख अति-गरीब परिवारों की पहचान की जाएगी और इन परिवारों की आमदनी सालाना 1 लाख से ऊपर पहुंचाने के लिए कार्य किए जाएंगे.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि संत महापुरुषों के विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए 'संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना' के तहत सरकार सहायता राशि भी देगी और ये सहायता राशि ग्राम और ब्लॉक स्तर पर भी दी जाएगी. इसके लिए नए वित्तवर्ष के लिए 11 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान भी किया गया है.

ये भी पढे़ं- सिरसा में रविदास जयंती के मौके पर श्रद्धालुओं को बांटे गए किसानों के झंडे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.