ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, मिले थे कोरोना पॉजिटिव

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सीएम मनोहर लाल का इलाज मेदांता (गुरुग्राम) में चल रहा है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अब मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.

cm manohar lal khattar
cm manohar lal khattar
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 10:32 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 25 अगस्त को कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. अब उनके स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हो रहा है और वो तनावमुक्त हैं.

मेदांता अस्पताल द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके दुबे ने बताया कि सीएम मनोहर लाल की रक्त और सीटी जांच करवाई गई है. उन्होंने बताया कि एम्स, नई दिल्ली और पीजीआईएमएस, रोहतक के डॉक्टरों की एक मल्टी डिसिप्लिनरी टीम उनकी निगरानी कर रही है.

गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव और डॉ. सुशीला कटारिया मुख्यमंत्री मनोहर लाल की स्थिति, इलाज और उनके स्वास्थ्य में हो रहे सुधार की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम खट्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन से थे होम क्वारंटाइन

गौरतलब है कि 25 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चंडीगढ़ से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था. मेदांता अस्पताल में विशेष डॉक्टरों की टीम की निगरानी में अब सीएम का इलाज चल रहा है. दूसरी तरफ सीएम के भर्ती होने के बाद मेदांता अस्पताल की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. अस्पताल के मेन गेट पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 25 अगस्त को कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. अब उनके स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हो रहा है और वो तनावमुक्त हैं.

मेदांता अस्पताल द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके दुबे ने बताया कि सीएम मनोहर लाल की रक्त और सीटी जांच करवाई गई है. उन्होंने बताया कि एम्स, नई दिल्ली और पीजीआईएमएस, रोहतक के डॉक्टरों की एक मल्टी डिसिप्लिनरी टीम उनकी निगरानी कर रही है.

गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव और डॉ. सुशीला कटारिया मुख्यमंत्री मनोहर लाल की स्थिति, इलाज और उनके स्वास्थ्य में हो रहे सुधार की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम खट्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन से थे होम क्वारंटाइन

गौरतलब है कि 25 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चंडीगढ़ से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था. मेदांता अस्पताल में विशेष डॉक्टरों की टीम की निगरानी में अब सीएम का इलाज चल रहा है. दूसरी तरफ सीएम के भर्ती होने के बाद मेदांता अस्पताल की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. अस्पताल के मेन गेट पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.