चंडीगढ़: भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. जिसके बाद दुनिया के तमाम लोग मिल्खा सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं. शुक्रवार आधी रात जैसे ही मिल्खा सिंह के निधन की खबर आई हरियाणा भी शोक की लहर में डूब गया.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 1960 में जब उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था तब उनके बराबर के गिने-चुने खिलाड़ी ही थे, वो युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं.
ये भी पढ़ें: Milkha Singh Passed Away: नहीं रहे फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह, कुछ इस तरह उन्हें याद कर रहा है हरियाणा
इससे पहले सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा था की ' भारत ने एक सितारा खो दिया है. मिल्खा सिंह जी हमें छोड़ गए हैं, लेकिन वे हर भारतीय को देश के लिए चमकने के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे. 'फ्लाइंग सिख' हमेशा भारतवासियों के दिलों में जीवित रहेंगे. ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं. विनम्र श्रद्धांजलि.'