ETV Bharat / state

सीएम खट्टर ने हुड्डा द्वारा दी गई चुनाव लड़ने की चुनौती पर किया पलटवार

राज्य में चुनावी माहौल बन चुका है. राजनेता बयानबाजी के साथ-साथ एक दूसरे को चुनाव लड़ने की चुनौती दे रहे हैं. वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा द्वारा सीएम मनोहर लाल को दी गई चुनौती पर सीएम ने पलटवार किया है.

manohar lal khattar on hooda's challenge
manohar lal khattar on hooda's challenge
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 2:29 PM IST

चंडीगढ़: बरोदा उपचुनाव को लेकर एक बार फिर चुनाव लड़ने को लेकर चुनौतियां देने का दौर शुरू हो चुका है. फिर मुख्यमंत्री को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. हुड्डा की इस चुनौती पर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि पहले भी राष्ट्रीय स्तर के नेता (रणदीप सिंह सुरजेवाला) चुनावी मैदान में उतरे थे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा चाहें तो फिर प्रयोग कर सकते हैं. पार्टी का साधारण कार्यकर्ता भी उन्हें हराने का दम रखता है.

सीएम ने कहा कि अगर हुड्डा चुनाव में आते हैं तो हमारा साधारण कार्यकर्ता भी उन्हें हरा सकता है. गौरतलब है कि पहले भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम को चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला भी इससे पहले सीएम को बरोदा उपचुनाव में उतरने की चुनोती दे चुके हैं. वहीं हाल ही में करनाल से सांसद संजय भाटिया भी रणदीप सिंह सुरजेवाला को चुनाव लड़ने की चुनौती दे चुके हैं.

सीएम खट्टर ने हुड्डा द्वारा दी गई चुनाव लड़ने की चुनौती पर किया पलटवार

वहीं काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी को बरोदा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं की तरफ से किए गए आवेदन पर सीएम ने कहा कि अंतिम फैसला हाईकमान करेगा. वहीं टिकट न मिलने पर नाराजगी के सवाल पर सीएम ने कहा कि हम उन्हें समझा लेते हैं. पहले भी दर्जनों कार्यकर्ता एक सीट से आवेदन करते रहे हैं.

सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में सभी कार्यकर्ताओं की चुनाव लड़ने की इच्छा होती है, लेकिन टिकट किसी एक को ही मिलेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा ये प्रदेश समिति और केंद्रीय चुनाव समिति तय करती है, उसको सभी कार्यकर्ता मान लेते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा शिक्षा बोर्ड को खत्म कर सीबीएसई से परीक्षा कराये जाने की उठी मांग

पराली जलाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि हमने 50 रु प्रति क्विंटल के हिसाब से इसका दाम भी तय किया है और जहां आवश्यकता होती है वहां इस्तेमाल होता है. सीएम ने कहा कि पराली अब किसानों के लाभ का विषय बन गया है. हरियाणा में कम पराली जलती है, हरियाणा का किसान जागरूक है. सेटेलाएट इमेज में पराली जलाने की घटनाएं ना के बराबर हैं.

चंडीगढ़: बरोदा उपचुनाव को लेकर एक बार फिर चुनाव लड़ने को लेकर चुनौतियां देने का दौर शुरू हो चुका है. फिर मुख्यमंत्री को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. हुड्डा की इस चुनौती पर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि पहले भी राष्ट्रीय स्तर के नेता (रणदीप सिंह सुरजेवाला) चुनावी मैदान में उतरे थे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा चाहें तो फिर प्रयोग कर सकते हैं. पार्टी का साधारण कार्यकर्ता भी उन्हें हराने का दम रखता है.

सीएम ने कहा कि अगर हुड्डा चुनाव में आते हैं तो हमारा साधारण कार्यकर्ता भी उन्हें हरा सकता है. गौरतलब है कि पहले भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम को चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला भी इससे पहले सीएम को बरोदा उपचुनाव में उतरने की चुनोती दे चुके हैं. वहीं हाल ही में करनाल से सांसद संजय भाटिया भी रणदीप सिंह सुरजेवाला को चुनाव लड़ने की चुनौती दे चुके हैं.

सीएम खट्टर ने हुड्डा द्वारा दी गई चुनाव लड़ने की चुनौती पर किया पलटवार

वहीं काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी को बरोदा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं की तरफ से किए गए आवेदन पर सीएम ने कहा कि अंतिम फैसला हाईकमान करेगा. वहीं टिकट न मिलने पर नाराजगी के सवाल पर सीएम ने कहा कि हम उन्हें समझा लेते हैं. पहले भी दर्जनों कार्यकर्ता एक सीट से आवेदन करते रहे हैं.

सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में सभी कार्यकर्ताओं की चुनाव लड़ने की इच्छा होती है, लेकिन टिकट किसी एक को ही मिलेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा ये प्रदेश समिति और केंद्रीय चुनाव समिति तय करती है, उसको सभी कार्यकर्ता मान लेते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा शिक्षा बोर्ड को खत्म कर सीबीएसई से परीक्षा कराये जाने की उठी मांग

पराली जलाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि हमने 50 रु प्रति क्विंटल के हिसाब से इसका दाम भी तय किया है और जहां आवश्यकता होती है वहां इस्तेमाल होता है. सीएम ने कहा कि पराली अब किसानों के लाभ का विषय बन गया है. हरियाणा में कम पराली जलती है, हरियाणा का किसान जागरूक है. सेटेलाएट इमेज में पराली जलाने की घटनाएं ना के बराबर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.