चंडीगढ़/हल्द्वानी: केंद्र सरकार की बजट को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ऐतिहासिक बताया (Manohar Lal Khattar On Union Budget 2022 है. मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा आज जारी किए गए बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. इसमें सबसे ज्यादा गरीब वर्गों के लोगों को ध्यान में रखा गया है. इसके अलावा गरीब किसानों के अलावा मजदूरों का भी इस बजट में खास ख्याल रखा गया है. इस बजट में 80 किलोमीटर पहाड़ों के लिए रोपवे का भी बजट रखा गया है जिसका लाभ उत्तराखंड को भी मिलेगा.
एक लाख करोड़ रुपये प्रदेश सरकार को सहायता के तौर पर राज्यों को मिलेगा. इससे प्रदेश सरकार विकास की ऊंचाइयों को छुएगी. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए भी इस बजट में खासकर ध्यान रखा गया है. ताकि लोग अपना स्टार्टअप शुरू कर स्वरोजगार को अपना सके. 25 हजार किलोमीटर हाईवे का भी निर्माण होना है. यह भी इस बजट में रखा गया है. बता दें कि मनोहर लाल खट्टर आज हल्द्वानी बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार में पहुंचे थे जहां उन्होंने केंद्र सरकार की बजट की सराहना की है.
इससे पहले उत्तरखंड आने को लेकर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है यहां बारबार आने को मन करता है. गांधी जी ने कहा था आज़ादी के बाद कि कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए. 1975 तक हमने इस कांग्रेस को बर्दाश्त किया. इसके बाद यहां के वोटर्स को अपनी ताकत का पता चला और बदलाव शुरू हुआ. सीएम ने कहा अटल जी की सरकार ने विजन दिया और मोदी जी उसे पूरा करवा रहे है.
ये भी पढ़ें:केंद्रीय बजट से हरियाणा को क्या मिला, पढ़िए बड़ी बातें
सीएम खट्टर ने कहा कि उत्तराखंड राज्य अटल जी की देन है. उन्होंने यहां आर्थिक पैकेज दिया. जबकि मनमोहन सिंह अपनी बुद्धि से नही रिमोट से चलते थे. साल 2014 मोदी जी आए तो उन्होंने देश को विजन दिया. अब वही मोदी जी उत्तराखंड को संवार रहे है. मोदी जी प्रयोगधर्मी है. वो प्रयोग करते रहे हैं. उत्तराखंड से वो प्रेम करते थे. साल 2000 में मै और मोदी जी ने 7 दिनों तक चार धामों की उत्तराखंड की यात्रा की थी.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मोदी कहते है कि पहाड़ के लोग सीधे सरल होते हैं. उन्होंने यहां की चिंता की. बद्रीनाथ केदारनाथ की चिंता मोदी जी हमेशा करते है. ऐसा किसी पीएम ने नही की. हल्द्वानी में पंजाबी समाज ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का परंपरा कुर्ला पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने थीम सांग भी लांच किया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने कि लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP