ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने निकाय विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ की बैठक, मांगे बजट को लेकर सुझाव - Haryana Latest News

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आगामी विधानसभा बजट सत्र से पहले स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में एक बैठक (Manohar Lal Khattar Meeting In Chandigarh) की. इस बैठक में सीएम ने निकाय विभाग से उनका एक पूरा बजट मांगा गया है ताकि आगामी साल में उनकी क्या जरूरतें हैं, उनको उसी हिसाब से पैसे दिए जा सकें.

Manohar Lal Khattar Meeting In Chandigarh
चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते सीएम मनोहर लाल खट्टर.
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 4:59 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में आगामी बजट के लिए के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में एक बैठक (Manohar Lal Khattar Meeting In Chandigarh) की. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नगर निगम क्षेत्र के एवं पालिका परिषद अधिकारियों से सुझाव मांगे. बाद में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्थानीय निकाय विभाग से उनका एक पूरा बजट मांगा गया है ताकि आगामी साल में उनकी क्या जरूरतें हैं उनको उसी हिसाब से पैसे दिए जा सकें.


सीएम ने कहा कि 2 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र में विभाग तय कर देगा उनको क्या बजट मिलेगा लेकिन मिलने वाली राशि पर भी 31 मार्च तक उनको बताना होगा कि वह 1 साल में किस प्रकार के कार्य करेंगे. और इन पैसों का कहां-कहां सदुपयोग करेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह भी कहा कि सरकार नगर निगम क्षेत्रों में स्थानीय निकाय विभाग में नई एडवरटाइजमेंट पॉलिसी लेकर आ रही है. इसके तहत निगम क्षेत्र में प्रचार प्रसार से भी अधिक पैसा कमाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि निगम पालिका और परिषदों की होने वाली आय में वृद्धि के लिए और साधन जुटाए जाएंगे पर कोशिश की जाएगी टैक्स के रूप में आम आदमी पर कोई अतिरिक्त भार ना पड़े.

मुख्यमंत्री ने निकाय विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ की बैठक, मांगे बजट को लेकर सुझाव

ये भी पढ़ें-हरियाणा कैबिनेट की बैठक: 2 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र, सरकार पेश करेगी जबरन धर्मांतरण रोकथाम विधेयक


मुख्यमंत्री ने कहा कि कालका में तहसीलदार व पटवारियों ने मिलकर नियम सात का उल्लंघन किया है उसके तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जो कि स्वागत योग्य है. क्योंकि सरकार चाहती है कि जो भी नई कॉलोनियां बसाई जाएं वह नियमावली के तहत हो ताकि बाद में उनको तोड़ना ना पड़े . उन्होंने कहा कि अभी और भी विभागों की बैठक होगी और उसमें तमाम निर्णय लिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा के बजट में ऐसी व्यवस्था भी की जा रही है बजट की कॉपी विधायकों को पहले दी जाए लेकिन यह फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में होगा और उसके बाद ही कोई निर्णय हो पाएगा.बता दें कि सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि 2 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा. ये प्रस्ताव अब महामहिम राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर को भेजा जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा में आगामी बजट के लिए के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में एक बैठक (Manohar Lal Khattar Meeting In Chandigarh) की. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नगर निगम क्षेत्र के एवं पालिका परिषद अधिकारियों से सुझाव मांगे. बाद में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्थानीय निकाय विभाग से उनका एक पूरा बजट मांगा गया है ताकि आगामी साल में उनकी क्या जरूरतें हैं उनको उसी हिसाब से पैसे दिए जा सकें.


सीएम ने कहा कि 2 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र में विभाग तय कर देगा उनको क्या बजट मिलेगा लेकिन मिलने वाली राशि पर भी 31 मार्च तक उनको बताना होगा कि वह 1 साल में किस प्रकार के कार्य करेंगे. और इन पैसों का कहां-कहां सदुपयोग करेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह भी कहा कि सरकार नगर निगम क्षेत्रों में स्थानीय निकाय विभाग में नई एडवरटाइजमेंट पॉलिसी लेकर आ रही है. इसके तहत निगम क्षेत्र में प्रचार प्रसार से भी अधिक पैसा कमाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि निगम पालिका और परिषदों की होने वाली आय में वृद्धि के लिए और साधन जुटाए जाएंगे पर कोशिश की जाएगी टैक्स के रूप में आम आदमी पर कोई अतिरिक्त भार ना पड़े.

मुख्यमंत्री ने निकाय विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ की बैठक, मांगे बजट को लेकर सुझाव

ये भी पढ़ें-हरियाणा कैबिनेट की बैठक: 2 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र, सरकार पेश करेगी जबरन धर्मांतरण रोकथाम विधेयक


मुख्यमंत्री ने कहा कि कालका में तहसीलदार व पटवारियों ने मिलकर नियम सात का उल्लंघन किया है उसके तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जो कि स्वागत योग्य है. क्योंकि सरकार चाहती है कि जो भी नई कॉलोनियां बसाई जाएं वह नियमावली के तहत हो ताकि बाद में उनको तोड़ना ना पड़े . उन्होंने कहा कि अभी और भी विभागों की बैठक होगी और उसमें तमाम निर्णय लिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा के बजट में ऐसी व्यवस्था भी की जा रही है बजट की कॉपी विधायकों को पहले दी जाए लेकिन यह फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में होगा और उसके बाद ही कोई निर्णय हो पाएगा.बता दें कि सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि 2 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा. ये प्रस्ताव अब महामहिम राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर को भेजा जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.