चंडीगढ़/गांधीनगर: भूपेंद्र पटेल (bhupendra patel) सोमवार को गुजरात के नए मुख्यमंत्री (New Chief Minister of Gujarat) बने. उन्होंने विजय रूपाणी की जगह ली है. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भूपेंद्र पटेल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुलदस्ता भेंट कर गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बधाई दी. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गृह मंत्री अमित शाह व गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से भी शिष्टाचार भेंट की. इसको लेकर सीएम खट्टर ने ट्वीट भी किया और लिखा कि गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर, उन्हें नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. गुजरात आपके कुशल नेतृत्व में विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित करेगा, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है.
ये भी पढ़ें- गुजरात के नए मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
बता दें, गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी ने राज्य में विधानसभा चुनाव से 15 महीने पहले शनिवार को अचानक पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद भूपेंद्र पटेल (59) को रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुना गया. उन्होंने राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. पटेल बीजेपी के विधायक हैं और इससे पहले गुजरात सरकार में वे कभी भी मंत्री नहीं रहे. पटेल को मृदुभाषी कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने नगरपालिका स्तर के नेता से लेकर प्रदेश की राजनीति में शीर्ष पद तक का सफर तय किया है.
पटेल 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य की घाटलोडिया सीट से पहली बार चुनाव लड़े थे और जीते थे. उन्होंने कांग्रेस के शशिकांत पटेल को एक लाख से अधिक वोटों से हराया था, जो उस चुनाव में जीत का सबसे बड़ा अंतर था. सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारी और अपने समर्थकों के बीच ‘दादा’ के नाम से पुकारे जाने वाले पटेल को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और अब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का करीबी माना जाता है. वह जिस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, वो गांधीनगर लोकसभा सीट का हिस्सा है, जहां से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सांसद हैं.
ये भी पढ़ें- BJP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुआ ये बड़ा नेता, ऐलनाबाद सीट से अभय चौटाला के खिलाफ लड़ा था चुनाव