ETV Bharat / state

विश्व के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान का एक साल पूरा, मुख्यमंत्री ने दी बधाई - हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन

कोविड-19 के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान ने रविवार को एक साल पूरा (1 Year Of Vaccine Drive) कर लिया. इस पूरे एक साल के दौरान टीके की करीब 156.76 करोड़ खुराकें दी गई. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने भी इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

Manohar Lal Khatta
Manohar Lal Khatta
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 4:33 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने विश्व के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान की वर्षगांठ पर (1 Year Of Vaccine Drive) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) के साथ-साथ समस्त देश व प्रदेशवासियों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि सबका साथ-सबका विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व व कर्तव्यनिष्ठा से आज भारत ने विश्व के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान का एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है. इस महाअभियान की वर्षगांठ पर सभी देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में 16 जनवरी 2021 को टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई थी. इस टीकाकरण में भारत अब विश्वभर में पहले स्थान पर है. अभी तक देश में 156.59 करोड़ कुल टीकाकरण हुआ है. इसके साथ-साथ भारत में टीकाकरण अभियान विश्व के दूसरे देशों की तुलना में तीव्र गति से भी हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस टीकाकरण अभियान में कई रिकॉर्ड भी बने हैं. टीकाकरण के पहले दिन विश्व स्तर पर टीका पाने वाले नागरिकों की संख्या भारत में सर्वाधिक थी.

Manohar Lal Khattar twitter
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ट्वीट

इसके अलावा 17 सितंबर 2021 को एक ही दिन में 2.5 करोड़ डोज के साथ सर्वाधिक टीकाकरण हुआ. सबसे तेज टीकाकरण अभियान के तहत एक साल में वैक्सीन के 156 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए गए. इन सबके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच का नतीजा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भी टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. अब तक 2 करोड़ 12 लाख 3 हजार 919 लोगों को पहली डोज व 1 करोड़ 58 लाख 33 हजार 825 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में शत प्रतिशत आबादी को दोनों डोज लगाने वाला तीसरा जिला बना पंचकूला

वहीं 15 से 18 आयुवर्ग के 7 लाख 82 हजार 50 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. इनके साथ-साथ करीब 56 हजार लोगों को बुस्टर डोज भी लगाई जा चुकी है. मुख्यमंत्री ने इस टीकाकरण अभियान के एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश के सभी नागरिकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हम सभी को कोरोना नियमों का पालन करते हुए इस बीमारी को हराना है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने विश्व के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान की वर्षगांठ पर (1 Year Of Vaccine Drive) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) के साथ-साथ समस्त देश व प्रदेशवासियों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि सबका साथ-सबका विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व व कर्तव्यनिष्ठा से आज भारत ने विश्व के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान का एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है. इस महाअभियान की वर्षगांठ पर सभी देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में 16 जनवरी 2021 को टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई थी. इस टीकाकरण में भारत अब विश्वभर में पहले स्थान पर है. अभी तक देश में 156.59 करोड़ कुल टीकाकरण हुआ है. इसके साथ-साथ भारत में टीकाकरण अभियान विश्व के दूसरे देशों की तुलना में तीव्र गति से भी हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस टीकाकरण अभियान में कई रिकॉर्ड भी बने हैं. टीकाकरण के पहले दिन विश्व स्तर पर टीका पाने वाले नागरिकों की संख्या भारत में सर्वाधिक थी.

Manohar Lal Khattar twitter
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ट्वीट

इसके अलावा 17 सितंबर 2021 को एक ही दिन में 2.5 करोड़ डोज के साथ सर्वाधिक टीकाकरण हुआ. सबसे तेज टीकाकरण अभियान के तहत एक साल में वैक्सीन के 156 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए गए. इन सबके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच का नतीजा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भी टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. अब तक 2 करोड़ 12 लाख 3 हजार 919 लोगों को पहली डोज व 1 करोड़ 58 लाख 33 हजार 825 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में शत प्रतिशत आबादी को दोनों डोज लगाने वाला तीसरा जिला बना पंचकूला

वहीं 15 से 18 आयुवर्ग के 7 लाख 82 हजार 50 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. इनके साथ-साथ करीब 56 हजार लोगों को बुस्टर डोज भी लगाई जा चुकी है. मुख्यमंत्री ने इस टीकाकरण अभियान के एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश के सभी नागरिकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हम सभी को कोरोना नियमों का पालन करते हुए इस बीमारी को हराना है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.