चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर उनको पुष्प अर्पित किए. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार ने उनके अंत्योदय के दर्शन पर चलते हुए पिछले 6 साल से भ्रष्टाचार को खत्म किया है. इतना ही नहीं हर व्यक्ति के विकास का प्रयास किया गया है. मुख्यमंत्री चंडीगढ़ में शुक्रवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर वेबिनार के माध्यम से लोगों को संबोधित कर रहे थे.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए प्रेरणा का दिन है. देशभर में हर कार्यकर्ता पंडित दीन दयाल उपाध्याय की विचारधारा को याद कर रहा है. पंडित दीन दयाल का मानना था कि जब तक गरीब का विकास नहीं होगा तब तक समाज का विकास नहीं होगा. इसलिए समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर पूरे समाज का विकास करना है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सह-अस्तित्व का सिद्धांत कहता है कि समाज के अलग-अलग स्तर के लोगों में दूरियां नहीं होनी चाहिए. क्योंकि दूरी जितनी ज्यादा होगी, उतनी ही ईर्ष्या होगी. उन्होंने कहा कि दुनिया में मुख्य तौर पर दो विचारधाराएं हैं. एक विचारधारा है कि पिछड़े लोगों को किस तरह से समाज के सम्पन्न वर्ग के साथ लाया जाए और उन्हें आगे बढ़ाया जाए.
ये भी पढ़ें- आखिर जींद में क्यों नहीं दिखा भारत बंद का असर ? देखिए ये रिपोर्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस घर में एक भी सरकारी नौकरी नहीं है, उसके लिए हमने 5 प्रतिशत अंक देने की व्यवस्था की. न्यायालय ने भी इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि वेल्फेयर की इससे बढिया स्कीम नहीं हो सकती. करनाल से सांसद संजय भाटिया और राई से विधायक मोहन लाल बड़ौली समेत कई कार्यकर्ता वेबिनार के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े.