चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये फतेहाबाद के पपीहा पार्क में जापानी कंपनी डायकी-एक्सिस इंडिया के सहयोग से स्थापित किए गए 10 केएलडी एसटीपी प्लांट का उद्घाटन किया. इस सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर 21 लाख रुपये की लागत आई है और ये प्रदेश का पहला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट है, जो इस कंपनी के सहयोग से लगाया गया है.
सीएम मनोहर ने फतेहाबाद के नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि ये सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में स्थापित हुआ है. राज्य सरकार जल संरक्षण और पानी के पुन: उपयोग के लिए इसका अध्ययन करके प्रदेशभर में इस तरह के प्रोजेक्ट लगाने पर विचार करेगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा की 18 मंडियों में गेहूं खरीद पर रोक, जानिए आपके जिले की मंडी है या नहीं
उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य सरकार ने 25 प्रतिशत पानी के पुन: उपयोग का लक्ष्य रखा है और बागवानी, उद्योगों और थर्मल प्लांटों में ये योजना कारगर सिद्ध हो रही है. अगले वर्ष 60 प्रतिशत पानी का पुन:उपयोग किया जाएगा.
इसके लिए बजट की व्यवस्था कर दी गई है उन्होंने कहा कि पानी आज पूरी दुनिया में चिंता का विषय बना हुआ है. बढ़ती आबादी और उद्योगों के दबाव के कारण पानी की आवश्यकता दिनों दिन बढ़ रही है, लेकिन उपलब्ध पानी सीमित मात्रा में है हमें पानी की कमी को पूरा करने के लिए इस प्रकार के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने होंगे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में आज से लगेगा नाइट कर्फ्यू, जानिए किन्हें मिलेगी छूट
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हम किस प्रकार से अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं, इसके लिए प्रयास करने होंगे. मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने जल संरक्षण और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए कई योजनाएं बनाई हैं और प्रदेश में अलग-अलग तकनीकों पर काम हो रहा है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के आदेश को निजी स्कूलों ने मानने से किया इंकार, इस जिले में धड़ल्ले से लगीं कक्षाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि फतेहाबाद में स्थापित किया गया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एक नया प्रोजेक्ट है. इसमें नई तकनीक इस्तेमाल की गई है, जिसका हम भविष्य में लाभ उठाएंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि जापानी कंपनी के साथ हम अपने लक्ष्य को बढ़ाएंगे और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर मिलकर कार्य करेंगे. कंपनी को इस प्रकार के कार्यों के लिए हरसंभव सहायता दी जाएगी.