पानीपत: इसराना के गांव बलाना में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करने पहुंचे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यहां बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार के लिए वोट मांगे. सीएम मनोहर लाल ने मंच से फिर से कृष्ण लाल पंवार को मंत्रिमंडल में जगह देने के संकेत दिए.
'कांग्रेस में परिवारवाद और वंशवाद'
यहां सीएम ने मंच से विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति करने के आरोप भी लगाए.
यमुनानगर में सीएम मनोहर लाल
सीएम मनोहर लाल ने यमुनानगर की सढ़ौरा विधानसभा से प्रत्याशी बलवंत सिंह के लिए चुनावी प्रचार करने सरस्वती नगर पहुंचे. यहां सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए अपनी और केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा.
'राहुल गांधी पर सीएम का तंज कहा बच्चा रूठ गया'
यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल कांग्रेस पर जमकर बरसे. सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ऐसे रूठ गए हैं, जैसे घर में बच्चा रूठ जाता है. लगता है उनके घर में द्वंद चल रहा है. साथ ही सीएम ने सोनिया गांधी को सोनिया माता और राहुल गांधी को पप्पू कहकर चुटकी भी ली.
'कांग्रेस में दो पार्टियां'
साथ ही सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस दो पार्टियों में चल रही है. एक राहुल गांधी की कांग्रेस और एक सोनिया माता की कांग्रेस. अब तो कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता भी हार मान गए हैं. प्रदेश में कांग्रेस का चुनाव प्रचार कहीं ढूंढने को नहीं मिल रहा है.
मुख्यमंत्री के पिछली सरकारों पर आरोप
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने प्रदेश में लूट-खसोट की राजनीति की थी. सब जेब भरने में लगे हुए थे. पहले बेटा-बेटी, पोता-पोती, दोहता-दोहती, भाई-भतीजे, साले-जीजे, सब मिलकर के लूट रहे थे. अपने परिवार की खातिरदारी करते थे उनके घर भरते थे. लेकिन उनके परिवार और हमारे परिवार में अंतर है.
सीएम मनोहर लाल का कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज
साथ ही सीएम मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें 3 महीने लग गए अध्यक्ष ढूंढने के लिए. 'दीपक लेकर ढूंढो रे अध्यक्ष कहां गया'. अध्यक्ष नहीं मिला आखिर में क्या हुआ? किसको बनाया अध्यक्ष? सोनिया माता को. कहते हैं 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया, वह भी मरी हुई'
ये भी पढ़ें:-चौधर की जंग: मेव क्षेत्र का इस बार क्या है मिजाज? देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट
करनाल में सीएम मनोहर लाल की रैली
सीएम मनोहर लाल ने करनाल में तीन जनसभाएं की. यहां बीते लोकसभा चुनाव में एलएसपी पार्टी के उम्मीदवार पंकज चौधरी और पूर्व डिप्टी मेयर मनोज वधवा समेत सैकड़ों लोगों ने बीजेपी का दामन थामा.
'विपक्ष ने डाले हथियार'
यहां सीएम मनोहर लाल ने मंच से कांग्रेस, इनेलो, जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की लहर के सामने सभी पार्टियों ने हथियार डाल दिए हैं. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि इनेलो ने तो उनके सामने उम्मीदावार ही नहीं उतारा है...