चंडीगढ़: गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी जिला उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक की जिसमें कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए अहम चर्चा हुई. इस बैठक में सीएम मनोहर लाल ने जिला उपायुक्तों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हर जिले में ऑक्सीजन आपूर्ति करने वाले टैंकर और ऑक्सीजन की मांग की निगरानी के लिए टीमें गठित की जाए.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आदेश दिए हैं कि दवाईयों की कालाबाजारी करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाए और रैपिड एंटीजन टेस्ट पर जोर दिया जाए ताकि जल्द से जल्द बढ़ते संक्रमण को कोबू किया जा सके. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच कैंप और जागरूकता अभियान चलाने के भी आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में अब टोकन से मिलेगी ऑक्सीजन, जानिए कहां-कहां हैं सेंटर और कितने टोकन होंगे जारी
मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या और ऑक्सीजन उपलब्धता के डाटा को निरंतर पोर्टल पर अपडेट करने के लिए कहा है. साथ ही ऑक्सीजन, बेड और दवाईयों की ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं.