चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को चंडीगढ़ से 10 ‘मिनी बस-एंबुलेंसों’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. ये ‘मिनी बस-एंबुलेंस’ पंचकूला और अंबाला में कोविड-19 के गंभीर मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाने का काम करेंगी. पूरे प्रदेश के लिए ऐसी कुल 110 ‘मिनी बस-एंबुलेंसों’ का तैयार किया गया है. इस मौके पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
चंडीगढ़ से इन ‘मिनी बस-एंबुलेंस’ को रवाना करने से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एंबुलेंस के चालकों से बातचीत की और बेहतर ढंग से काम करने के लिए प्रेरित किया. मुख्यमंत्री ने उनको समझाया कि कोविड-19 के दौरान एंबुलेंस के माध्यम से गंभीर मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाना केवल नौकरी करना नहीं बल्कि सेवा-भाव का काम है.
![CM Manohar Lal flags mini bus ambulance](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11737012_cm2.jpeg)
ये भी पढ़ें: कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए हरियाणा रोडवेज की बसें एंबुलेंस में तब्दील, सभी सुविधाओं से है लेस
रोडवेज विभाग में यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने और एंबुलेंस में चालक का काम करने का ‘नेचर ऑफ जॉब’ अलग प्रकार का है. उन्होंने कहा कि इस महामारी के समय में परस्पर सहयोग ही लोगों के दुख-दर्द को कम कर देता है.
मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास से इन ‘मिनी बस-एंबुलेंसों’ को हरी-झंडी दिखाने के बाद बताया कि कोविड-19 के गंभीर मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने हरियाणा रोडवेज की 110 मिनी बसों की यात्री-सीटों को हटाकर उनकी जगह बेड लगाकर एंबुलेंस में परिवर्तित किया है. प्रत्येक जिला को 5-5 ‘मिनी बस-एंबुलेंस’ दी जाएंगी.
![CM Manohar Lal flags mini bus ambulance](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11737012_cm.jpeg)
ये भी पढ़ें: अंबाला में रोडवेज की 5 पिंक बसें एंबुलेंस में तब्दील, कोरोना मरीजों को मिलेगा फायदा
बता दें कि प्रत्येक एंबुलेंस में 4 बेड, दो ऑक्सीजन सिलेंडर, मास्क, सैनेटाइजर और पीपीई किट आदि की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, हर जिले में एक-एक बड़ी ए.सी. बस भी उपलब्ध रहेगी, जिसको आईसोलेशन-सैंटर की तरह प्रयोग किया सकेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को इस महामारी से निकालने के लिए गंभीर रूप से प्रयासरत है.