चंडीगढ़/दिल्ली: गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुलाकात की. इस दौरान सीएम मनोहर(Manohar lal) ने किसान आंदोलन को लेकर उनसे चर्चा की. शाह से मुलाकात के बाद सीएम ने मीडिया से रूबरु होते हुए किसान आंदोलन(Farmers Protest) को लेकर बड़ा बयान दिया है.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि किसान आंदोलन वाली जगहों पर हो रही हिंसात्मक गतिविधियों के साथ-साथ अनैतिक गतिविधियां चिंता का विषय बन चुकी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन में पहले बंगाल की महिला के साथ घटना हुई और फिर विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ की बात सामने आई है जोकि बिल्कुल गलत है.
ये भी पढ़ें: बकाया बिजली बिल वालों के लिए ऑफर, इस तारीख तक भरेंगे तो नहीं लगेगी पेनाल्टी
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि किसान आंदोलन महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का अड्डा बन गया है. उन्होंने कहा कि हम अपने प्रदेश के वातावरण को खराब नहीं होना देना चाहते, लेकिन यहां अनैतिकताओं की सीमाएं पार हो गई हैं और टिकरी बॉर्डर हो या सिंघु बॉर्डर यहां के स्थानीय लोग किसानों का विरोध करने लगे हैं. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री को इस समस्या से अवगत कराया गया है और जल्द ही इस पर विचार करने के बाद आगे बढ़ा जाएगा.