गुरुग्राम: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है. बीजेपी नेता हर रोज प्रदेश में एक के बाद एक रैली कर लोगों से वोट की अपील रह रहे हैं. इसी सिलसिले में पटौदी विधानसभा के गांव जमालपुर चौक पर बीजेपी उम्मीदवार सत्यप्रकाश जरावता के समर्थन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक जनसभा को संबोधित किया.
यहां लोगों को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पिछले 5 साल में बीजेपी ने पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास किया है. बीजेपी ने प्रदेश में भयमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का काम किया है. वहीं मुख्यमंत्री ने विकास की गति को निरंतर जारी रखने के लिए लोगों से बीजेपी सरकार को दोबारा चुनने की अपील की.
सरकार बनने पर हर घर को मिले साफ पेयजल
उन्होंने कहा बीजेपी सरकार आने पर आने वाले 5 सालों में हर घर में नल, हर नल में जल को साकार करते हुए शुद्ध पेयजल घर-घर तक पहुंचाएगी. इसके साथ ही सीएम ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.
सीएम से पहले राव इंद्रजीत ने सभा को संबोधित किया
इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सीएम मनोहर लाल के आने से पहले सत्यप्रकाश जरावता को जिताने के लिए जीत की अपील की. राव इंद्रजीत सिंह ने टिकट वितरण की सभी नाराजगी को भूलकर कमल के फूल को भारी मतों से जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत ही उनकी जीत है.
ये भी पढे़ं:-पाकिस्तान जाने वाला पानी अब हरियाणा के किसानों को मिलेगा: पीएम मोदी
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियां पूरी तैयारी के साथ प्रचार में जुट गई हैं. हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं और तीन दिन बाद 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी.