चंडीगढ़: 7 जनवरी को हरियाणा के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा. इसके लिए हर जिले में तीन स्थानों को चुना गया है, जहां पर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया को विभिन्न चरणों में पूरा किया जाएगा. इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ में कहा कि सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स यानी हेल्थ केयर वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हरियाणा में करीब 80 हजार स्वास्थ्य कर्मचारी हैं.
ये भी पढ़ें- करनाल: ब्रिटेन से लौटे शख्स के साथ जिला जेल में रह चुके कैदी में भी मिला स्ट्रेन वायरस
वहीं प्राइवेट अस्पतालों में करीब 70 हजार कर्मचारी हैं. इनको भी पहले फेज की वैक्सीनेशन में शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार की यही कोशिश है कि हेल्थ केयर वर्कर्स, कोरोना पीड़ित, बुजुर्ग और गरीब लोगों को पहले वैक्सीन मुहैया करवाई जाए. उन्होंने कहा कि केंद्र की योजना के अनुसार वैक्सीनेशन की जाएगी.
गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर कई राज्यों में ड्राई रन किया जा रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा के सभी जिलों में 7 जनवरी को कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा. इसके लिए हर जिले में तीन स्थानों को चुना गया है, जहां पर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया को विभिन्न चरणों में पूरा किया जाएगा.
कैसे होगा ड्राई रन?
पहले कमरे में वैक्सीन लगने के लिए पंजीकृत हुए व्यक्तियों के लिए सैनेटाइज वेटिंग रूम की व्यवस्था की गई है. दूसरे कमरे में लाभार्थी का फिजिकल वेरिफिकेशन और वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए ऐप पर पंजीकरण प्रक्रिया का पूरा किया जाएगा.
तीसरे कमरे में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जिसके बाद ऑब्जर्वेशन के लिए आधा घंटा मरीज को मेडिकल स्टाफ की देखरेख में रखा जाएगा. अगर किसी भी व्यक्ति, जिसे टीका लगा है उसे कोई एलर्जी या अन्य रिऐक्शन होता है तो संबंधित जरूरी दवाइयों का प्रबंध अलग से बनाए गए चौथे ऑब्जर्वेशन रूम में किया गया है.