ETV Bharat / state

एक मंच पर आए सीएम मनोहर लाल और गृहमंत्री विज, बोले- मतभेद हो सकते है, मन एक है - haryana latest news

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहल लाल और गृहमंत्री अनिल विज गुरुवार को एक मंच पर साथ नजर (Manohar Lal and Anil Vij joint press conference) आए. इस दौरान दोनों दिग्गज नेताओं ने आपसी विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी.

Manohar Lal and Anil Vij joint press conference
Manohar Lal and Anil Vij joint press conference
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 10:19 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज के बीच मतभेदों की खबरें अक्सर आती रहती है. दोनों पहले भी कई मुद्दों पर आमने-सामने हो चुके हैं और दोनों से जुड़े अभी तक कई विवाद भी सामने आ चुके हैं, लेकिन गुरुवार को मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने मिलकर संयुक्त प्रेस वार्ता की (Manohar Lal and Anil Vij joint press conference) और आपसी विवाद पर बेबाकी से जवाब दिया.

आपस में दोनों के बीच मतभेदों को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि मेरे और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबंध बहुत पुराने हैं, हमारा मन एक है. हालांकि कई मामलों पर हमारे वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हमारा लक्ष्य एक ही है कि प्रदेश सरकार को मजबूती से चलाया जाए और प्रदेश को आगे बढ़ाया जाए. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पत्रकारों का कहना है कि अनिल विज उनसे मन की बात साझा करते हैं, तो वहीं मैं अनिल विज से अपने मन की सारी बातें साझा कर लेता हूं.

एक मंच पर आए सीएम मनोहर लाल और गृहमंत्री विज, बोले- मतभेद हो सकते है, मन एक है

ये भी पढ़ें- लंबी हो रही सीएम खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज के बीच विवादों की लिस्ट, इन मुद्दों पर आ चुके आमने-सामने

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मैं हर रोज कई मुद्दों पर अनिल विज से बातचीत करता हूं और हमारा मिलना भी होता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अनिल विज को तब से जानता हूं, जब उन्होंने नौकरी छोड़ कर पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था और उनके हर चुनाव में मेरी भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. गौरतलब है कि गुरुवार को हरियाणा बीजेपी के दोनों दिग्गज चेहरे एक साथ एक मंच पर नजर आए, जिसके बाद से कई सवालों पर विराम सा लग गया है. साथ ही विज के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में दोनों के बीच आपसी विवाद को लेकर चल रही चर्चाओं पर लगभग विराम लग चुका है.

इस दौरान राम रहीम को जेल सिक्योरिटी देने के बाद अनिल विज के बयान से उपजे विवाद को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि (Manohar lal on Ram Rahim Security) प्रदेश का पुलिस विभाग गृहमंत्री अनिल विज के पास है, लेकिन राम रहीम को जेड प्लस सिक्योरिटी और उनको फरलो पर भेजने की जिम्मेदारी जेल विभाग पर होती है, जिसे जेल विभाग ने इसे बखूबी निभाया है. जहां तक उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी देने की बात होती है, तो जेल में तो किसी भी कैदी को ऐसी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती. राम रहीम को जेल से बाहर जान का खतरा ‌है, इसीलिए उन्हें सिक्योरिटी दी गई. जब राम रहीम जेल में वापस चले जाएंगे तब यह सिक्योरिटी वापस ले ली जाएगी.

ये भी पढ़ें- राम-रहीम को जेड प्लस सेक्योरिटी पर रणजीत सिंह चौटाला का बयान, कई अन्य मुद्दों पर भी बोले जेल मंत्री

हरियाणा की विश्वसनीय खबरें पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज के बीच मतभेदों की खबरें अक्सर आती रहती है. दोनों पहले भी कई मुद्दों पर आमने-सामने हो चुके हैं और दोनों से जुड़े अभी तक कई विवाद भी सामने आ चुके हैं, लेकिन गुरुवार को मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने मिलकर संयुक्त प्रेस वार्ता की (Manohar Lal and Anil Vij joint press conference) और आपसी विवाद पर बेबाकी से जवाब दिया.

आपस में दोनों के बीच मतभेदों को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि मेरे और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबंध बहुत पुराने हैं, हमारा मन एक है. हालांकि कई मामलों पर हमारे वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हमारा लक्ष्य एक ही है कि प्रदेश सरकार को मजबूती से चलाया जाए और प्रदेश को आगे बढ़ाया जाए. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पत्रकारों का कहना है कि अनिल विज उनसे मन की बात साझा करते हैं, तो वहीं मैं अनिल विज से अपने मन की सारी बातें साझा कर लेता हूं.

एक मंच पर आए सीएम मनोहर लाल और गृहमंत्री विज, बोले- मतभेद हो सकते है, मन एक है

ये भी पढ़ें- लंबी हो रही सीएम खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज के बीच विवादों की लिस्ट, इन मुद्दों पर आ चुके आमने-सामने

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मैं हर रोज कई मुद्दों पर अनिल विज से बातचीत करता हूं और हमारा मिलना भी होता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अनिल विज को तब से जानता हूं, जब उन्होंने नौकरी छोड़ कर पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था और उनके हर चुनाव में मेरी भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. गौरतलब है कि गुरुवार को हरियाणा बीजेपी के दोनों दिग्गज चेहरे एक साथ एक मंच पर नजर आए, जिसके बाद से कई सवालों पर विराम सा लग गया है. साथ ही विज के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में दोनों के बीच आपसी विवाद को लेकर चल रही चर्चाओं पर लगभग विराम लग चुका है.

इस दौरान राम रहीम को जेल सिक्योरिटी देने के बाद अनिल विज के बयान से उपजे विवाद को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि (Manohar lal on Ram Rahim Security) प्रदेश का पुलिस विभाग गृहमंत्री अनिल विज के पास है, लेकिन राम रहीम को जेड प्लस सिक्योरिटी और उनको फरलो पर भेजने की जिम्मेदारी जेल विभाग पर होती है, जिसे जेल विभाग ने इसे बखूबी निभाया है. जहां तक उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी देने की बात होती है, तो जेल में तो किसी भी कैदी को ऐसी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती. राम रहीम को जेल से बाहर जान का खतरा ‌है, इसीलिए उन्हें सिक्योरिटी दी गई. जब राम रहीम जेल में वापस चले जाएंगे तब यह सिक्योरिटी वापस ले ली जाएगी.

ये भी पढ़ें- राम-रहीम को जेड प्लस सेक्योरिटी पर रणजीत सिंह चौटाला का बयान, कई अन्य मुद्दों पर भी बोले जेल मंत्री

हरियाणा की विश्वसनीय खबरें पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.