ETV Bharat / state

CM Diwali Gift : हरियाणा में दिवाली से पहले 'मनोहर' गिफ्ट, DA बढ़ने से सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, नगर निगम, नगर परिषद, जिला परिषद में मिलने वाले मानदेय में भी इजाफा - हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ा

CM Diwali Gift : दीपावली अब ज्यादा दूर नहीं है. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिवाली गिफ्ट देते हुए जहां सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है, वहीं नगर निगम, नगर परिषद और समितियों के मेयर और अध्यक्ष समेत सदस्यों के मानदेय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की घोषणा की है.

CM Diwali Gift Manohar lal khattar government employees DA increased Haryana News
हरियाणा में दिवाली से पहले 'मनोहर' गिफ्ट, DA बढ़ने से सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 26, 2023, 7:39 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 7:44 PM IST

चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सौगातों की मनोहर झड़ी लगा दी. सीएम ने जहां प्रदेश के साढ़े 3 लाख कर्मचारियों के डीएम में बढ़ोत्तरी की, वहीं नगर निगम, नगर परिषद, जिला परिषद में मिलने वाले मानदेय में भी खासी बढ़ोत्तरी की. आपको बता दें कि बढ़ा हुआ मानदेय 1 अक्तूबर 2023 से दिया जाएगा. सीएम ने इसके अलावा हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों, आपातकालीन पीड़ितों और विधवाओं की पेंशन में भी इजाफा किया है.

सरकारी कर्मचारियों का कितना बढ़ा डीए ? : मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए डीए में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के डीए में 42 प्रतिशत से 46 प्रतिशत की वृद्धि की है. अब 1 जुलाई, 2023 से हरियाणा के लगभग साढ़े 3 लाख कर्मचारियों को भी अतिरिक्त 4 प्रतिशत डीए का फायदा मिलेगा

ये भी पढ़ें : Lashkar Bomb Threat : हरियाणा के स्टेशनों और मंदिरों को उड़ाने की लश्कर ए तैयबा ने दी धमकी, जगाधरी रेलवे स्टेशन पर खत से हड़कंप

नगर निगम में कितना बढ़ा मानदेय ? : मनोहर लाल ने कहा कि नगर निगमों के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर, काउंसलर्स, नगर परिषद के अध्यक्षों सहित सदस्यों के साथ विभिन्न विषयों को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें मानदेय बढ़ाने पर विचार किया गया. उन्होंने कहा कि पहले मेयर को 20,500 रुपये मासिक मानदेय मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 30,000 रुपये किया गया है. इसी तरह सीनियर डिप्टी मेयर का मानदेय 16,500 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है. जबकि डिप्टी मेयर का मानदेय 13,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये, और पाषर्दों का मानदेय 10,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये किया गया है.

नगर परिषद में कितना बढ़ा मानदेय ? : उन्होंने कहा कि नगर ‌परिषद के अध्यक्ष का मानदेय 10,500 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये, पार्षदों का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये किया गया है. नगर समितियों के अध्यक्ष का मानदेय 6,500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 4,500 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये और पार्षदों का मानदेय भी 4,500 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये किया गया है.

ये भी पढ़ें : Big Boss OTT 2 Winner एल्विश यादव को जान से मारने की धमकी, बदमाश ने फोन कर मांगी 1 करोड़ रुपये की रंगदारी, आरोपी शाकिर गुजरात से गिरफ्तार

जिला परिषद में कितना बढ़ा मानदेय ? : मुख्यमंत्री ने‌ जिला परिषद के अध्यक्षों का मानदेय 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये और सदस्यों का मानदेय 3,000 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये कर दिया है. इसके अलावा, पंचायत समिति के अध्यक्षों का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 3,500 रुपये से बढ़ाकर 7,000 रुपये और सदस्यों का मानदेय 1,600 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये किया गया है.

पेंशन में कितना इजाफा ? : मुख्यमंत्री ने हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों, आपातकालीन पीड़ितों और विधवाओं की पेंशन में भी इजाफे की घोषणा की. हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों, आपातकालीन पीड़ितों के साथ विधवाओं की पेंशन भी 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने की घोषणा कर दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवार प‌हचान पत्र के डाटा के आधार पर 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 42,431 लोगों को वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना का फायदा मिल रहा है.


चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सौगातों की मनोहर झड़ी लगा दी. सीएम ने जहां प्रदेश के साढ़े 3 लाख कर्मचारियों के डीएम में बढ़ोत्तरी की, वहीं नगर निगम, नगर परिषद, जिला परिषद में मिलने वाले मानदेय में भी खासी बढ़ोत्तरी की. आपको बता दें कि बढ़ा हुआ मानदेय 1 अक्तूबर 2023 से दिया जाएगा. सीएम ने इसके अलावा हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों, आपातकालीन पीड़ितों और विधवाओं की पेंशन में भी इजाफा किया है.

सरकारी कर्मचारियों का कितना बढ़ा डीए ? : मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए डीए में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के डीए में 42 प्रतिशत से 46 प्रतिशत की वृद्धि की है. अब 1 जुलाई, 2023 से हरियाणा के लगभग साढ़े 3 लाख कर्मचारियों को भी अतिरिक्त 4 प्रतिशत डीए का फायदा मिलेगा

ये भी पढ़ें : Lashkar Bomb Threat : हरियाणा के स्टेशनों और मंदिरों को उड़ाने की लश्कर ए तैयबा ने दी धमकी, जगाधरी रेलवे स्टेशन पर खत से हड़कंप

नगर निगम में कितना बढ़ा मानदेय ? : मनोहर लाल ने कहा कि नगर निगमों के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर, काउंसलर्स, नगर परिषद के अध्यक्षों सहित सदस्यों के साथ विभिन्न विषयों को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें मानदेय बढ़ाने पर विचार किया गया. उन्होंने कहा कि पहले मेयर को 20,500 रुपये मासिक मानदेय मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 30,000 रुपये किया गया है. इसी तरह सीनियर डिप्टी मेयर का मानदेय 16,500 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है. जबकि डिप्टी मेयर का मानदेय 13,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये, और पाषर्दों का मानदेय 10,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये किया गया है.

नगर परिषद में कितना बढ़ा मानदेय ? : उन्होंने कहा कि नगर ‌परिषद के अध्यक्ष का मानदेय 10,500 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये, पार्षदों का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये किया गया है. नगर समितियों के अध्यक्ष का मानदेय 6,500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 4,500 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये और पार्षदों का मानदेय भी 4,500 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये किया गया है.

ये भी पढ़ें : Big Boss OTT 2 Winner एल्विश यादव को जान से मारने की धमकी, बदमाश ने फोन कर मांगी 1 करोड़ रुपये की रंगदारी, आरोपी शाकिर गुजरात से गिरफ्तार

जिला परिषद में कितना बढ़ा मानदेय ? : मुख्यमंत्री ने‌ जिला परिषद के अध्यक्षों का मानदेय 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये और सदस्यों का मानदेय 3,000 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये कर दिया है. इसके अलावा, पंचायत समिति के अध्यक्षों का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 3,500 रुपये से बढ़ाकर 7,000 रुपये और सदस्यों का मानदेय 1,600 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये किया गया है.

पेंशन में कितना इजाफा ? : मुख्यमंत्री ने हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों, आपातकालीन पीड़ितों और विधवाओं की पेंशन में भी इजाफे की घोषणा की. हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों, आपातकालीन पीड़ितों के साथ विधवाओं की पेंशन भी 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने की घोषणा कर दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवार प‌हचान पत्र के डाटा के आधार पर 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 42,431 लोगों को वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना का फायदा मिल रहा है.


Last Updated : Oct 26, 2023, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.