चंडीगढ़: हरियाणा में 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन (Child Vaccination In Haryana) की शुरुआत हो चुकी है. राज्य में इस उम्र के कुल 15 लाख 40 हजार 93 बच्चे हैं. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज प्रदेश में चल रहे बच्चों के टीकाकरण को लेकर काफी खुश हैं. उनको उम्मीद है कि जल्द ही प्रदेश सरकार प्रदेश के 15 लाख 40 हजार के करीब बच्चों का टीकाकरण कर लेगी.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चो में टीकाकरण को लेकर बहुत उत्साह है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभिभावक भी अपने बच्चों को टीकाकरण को लेकर आगे आ रहे हैं. जोकि उत्साहित करने वाली बात है. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कल प्रदेश में करीब 55 हजार बच्चों को टीका लगा था और अभी तक आंकड़ा 96 हजार के पार पहुंच गया है, और आज ही 1 लाख पार कर जाएगा.
ये भी पढ़ें-फतेहाबाद में बिना मास्क घूमने वालों के काटे गए चालान
अनिल विज का कहना है कि कल से प्रदेश की स्कूलों में 15 से 18 साल के बच्चों को बुलाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की टीमें स्कूलों में जाकर बच्चों का टीकाकरण करेगी. टीकाकरण के लिए स्कूलों को स्पेशली खोला जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि 10 जनवरी तक प्रदेश के सभी 15 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण हो जाए. अनिल विज ने कहा कि अभी तक 98% पहली डोज और 72% दूसरी डोज प्रदेश में लगाई जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में फूटा कोरोना बम, 162 नए केस मिले, एक महिला की मौत
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्या प्रदेश सरकार और शक्ति करेगी. इसको लेकर अनिल विज ने कहा कि समय के अनुरूप दिशा निर्देश पारित किए जाएगे. समय की डिमांड होगी उसी हिसाब से सख्ती या ढिलाई दी जाएगी. पुलिस अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग को लेकर अनिल विज ने कहा कि कुछ दिन पहले लखनऊ में सभी डीजीपी की मीटिंग की गई थी. इस मीटिंग की अध्यक्षता प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने की थी. इसमे सुधार को लेकर कुछ एक पहलुओं पर चर्चा हुई थी. उन्ही पहलुओं पर आज मीटिंग थी कि किस प्रकार से इसे इम्पलीमेंट किया जाए.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP