चंड़ीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के कई जिलों में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम ने कुल 163 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है जिनकी लागत 1,400 करोड़ से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला के होली मिलन कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे किसान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन के दौरान प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने लगा है और इसी के बीच आज ये कार्यक्रम आयोजित हो रहा है इसलिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैं जनता को संबोधित कर रहा हूं अन्यथा सभी जिलों में जाकर विकासकार्यों का शिलान्यास करता.
ये भी पढ़ें: सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्यों की संख्या घटाई, अब 11 की जगह 7 सदस्य आयोग में होंगे
वहीं सीएम ने इस बार पेश किए गए बजट को लेकर भी बयान दिया और कहा कि इस बार प्रदेश का बजट 1 लाख 55 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया है जो कि प्रेदश के हित के बारे में सोचकर ही पेश किया है.