ETV Bharat / state

दिल्ली: मुख्यमंत्री ने हरियाणा में कोरोना की स्थिति पर अधिकारियों के साथ की बैठक - मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली दौरा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को दिल्ली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कोरोना के हालात को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. पढ़ें पूरी खबर.

Chief Minister Manohar Lal
Chief Minister Manohar Lal
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 1:13 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को दिल्ली दौरे पर रहे. यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा भवन में गुरुग्राम और फरीदाबाद के विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में दोनों जिलों में कोरोना महामारी की स्थिति पर चर्चा हुई.

बता दें कि हरियाणा में कोरना वायरस तेजी से फैल रहा है. शनिवार को प्रदेश में 789 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 40,843 पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में शनिवार को 587 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अबतक 474 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में एक्टिव केस 6338 हैं.

शनिवार को 789 नए मरीज मिले

शनिवार को सबसे ज्यादा 149 कोरोना मरीज फरीदाबाद से मिले हैं. इसके अवाला गुरुग्राम से 99, रेवाडी 69, अंबाला से 88, पानीपत से 126, हिसार से 36, पलवल से 27, झज्जर से 11, महेंद्रगढ़ से 32, भिवानी से 19, पंचकूला से 61, नूंह से 8, कुरुक्षेत्र से 33, फतेहाबाद से 9, जींद से 4 और कैथल से 18 मरीज मिले हैं.

ये भी पढ़ें- करनाल: हरियाणा रोडवेज की बसों में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

587 मरीज ठीक हुए

प्रदेश में शनिवार को 587 कोरोना से ठीक हुए हैं. गुरुग्राम के 114, फरीदाबाद के 161, सोनीपत के 14, रेवाड़ी के 50, अंबाला के 48, पानीपत के 32, हिसार के 18, पलवल के 17, झज्जर के 3, महेंद्रगढ़ के 43, भिवानी के 3, नूंह के 12, कुरुक्षेत्र के 7, फतेहाबाद के 24, जींद के 32, कैथल के 9 मरीज ठीक हुए हैं.

नई दिल्ली/चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को दिल्ली दौरे पर रहे. यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा भवन में गुरुग्राम और फरीदाबाद के विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में दोनों जिलों में कोरोना महामारी की स्थिति पर चर्चा हुई.

बता दें कि हरियाणा में कोरना वायरस तेजी से फैल रहा है. शनिवार को प्रदेश में 789 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 40,843 पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में शनिवार को 587 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अबतक 474 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में एक्टिव केस 6338 हैं.

शनिवार को 789 नए मरीज मिले

शनिवार को सबसे ज्यादा 149 कोरोना मरीज फरीदाबाद से मिले हैं. इसके अवाला गुरुग्राम से 99, रेवाडी 69, अंबाला से 88, पानीपत से 126, हिसार से 36, पलवल से 27, झज्जर से 11, महेंद्रगढ़ से 32, भिवानी से 19, पंचकूला से 61, नूंह से 8, कुरुक्षेत्र से 33, फतेहाबाद से 9, जींद से 4 और कैथल से 18 मरीज मिले हैं.

ये भी पढ़ें- करनाल: हरियाणा रोडवेज की बसों में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

587 मरीज ठीक हुए

प्रदेश में शनिवार को 587 कोरोना से ठीक हुए हैं. गुरुग्राम के 114, फरीदाबाद के 161, सोनीपत के 14, रेवाड़ी के 50, अंबाला के 48, पानीपत के 32, हिसार के 18, पलवल के 17, झज्जर के 3, महेंद्रगढ़ के 43, भिवानी के 3, नूंह के 12, कुरुक्षेत्र के 7, फतेहाबाद के 24, जींद के 32, कैथल के 9 मरीज ठीक हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.