चंडीगढ़: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में सोनीपत जिले के रहने वाले प्रदीप मलिक ने पहला स्थान हासिल किया है. प्रदीप ने इस साल यूपीएससी की परीक्षा देश में पहला स्थान हासिल कर हरियाणा और अपने परिवार का नाम रोशन किया है.
मुख्यमंत्री की टॉपर को बधाई
प्रदीप के यूपीएससी में प्रथम रैंक हासिल करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बधाई दी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर कहा कि प्रदीप सिंह ने हरियाणा का नाम रोशन किया है. सरकार की ओर से उसके अभिभावकों और अध्यापकों को भी बधाई है. जिन्होंने प्रतिभा निखारने में सहयोग दिया है.
-
#UPSC की परीक्षा-2019 में प्रथम स्थान हासिल करने वाले हरियाणा के बेटे प्रदीप को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आशा करता हूँ कि आपसे प्रेरणा लेकर प्रदेश के अन्य युवा भी निरंतर उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे।
">#UPSC की परीक्षा-2019 में प्रथम स्थान हासिल करने वाले हरियाणा के बेटे प्रदीप को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 4, 2020
आशा करता हूँ कि आपसे प्रेरणा लेकर प्रदेश के अन्य युवा भी निरंतर उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे।#UPSC की परीक्षा-2019 में प्रथम स्थान हासिल करने वाले हरियाणा के बेटे प्रदीप को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 4, 2020
आशा करता हूँ कि आपसे प्रेरणा लेकर प्रदेश के अन्य युवा भी निरंतर उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे।
साथ ही सीएम ने यूपीएससी की परीक्षा में पास होने वाले राज्य के अन्य युवाओं और उनके अभिभावकों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ सालों से हरियाणा के युवा अखिल भारतीय सेवा की परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त कर रहे हैं. जो ये दर्शाता है कि खेलों के साथ-साथ हरियाणा के युवाओं का शिक्षा के प्रति भी गहरा लगाव है.
यूपीएससी का परिणाम घोषित
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि हरियाणा के इन युवाओं को जिस भी राज्य का कैडर मिलेगा. वहां पर वे पूरी निष्ठा के साथ कर्तव्यों का पालन करेंगे. उल्लेखनीय है कि संघ लोक सेवा आयोग की 2019 की मुख्य परीक्षा में सिविल सेवा एवं संबद्ध सेवाओं के 927 पदों के परिणाम घोषित किए गए हैं.
-
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले प्रदीप सिंह ने शीर्ष स्थान हासिल करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है! हरियाणा के बेटे को बहुत बहुत बधाई। सभी सफल प्रतिभागियों को भी बहुत-बहुत बधाई। 💐💐#Haryana #UPSCResults pic.twitter.com/vaZKIaMwTE
— Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) August 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले प्रदीप सिंह ने शीर्ष स्थान हासिल करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है! हरियाणा के बेटे को बहुत बहुत बधाई। सभी सफल प्रतिभागियों को भी बहुत-बहुत बधाई। 💐💐#Haryana #UPSCResults pic.twitter.com/vaZKIaMwTE
— Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) August 4, 2020संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले प्रदीप सिंह ने शीर्ष स्थान हासिल करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है! हरियाणा के बेटे को बहुत बहुत बधाई। सभी सफल प्रतिभागियों को भी बहुत-बहुत बधाई। 💐💐#Haryana #UPSCResults pic.twitter.com/vaZKIaMwTE
— Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) August 4, 2020
ये भी पढ़ें:-हरियाणा के किसान के बेटे ने किया UPSC में टॉप
वहीं इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला और गृह मंत्री अनिल विज ने भी प्रदीप को बधाई दी. विज ने कहा कि प्रदेश के लिए गर्व की बात है. साथ ही अभय चौटाला ने प्रदीप के साथ-साथ अन्य प्रतिभागियों को भी बधाई दी, जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की है.