चंडीगढ़: भारत के महान धावक मिल्खा सिंह (Milkha Singh) का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. मिल्खा सिंह का जन्म तो पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन उन्हें हरियाणा और पंजाब से काफी लगाव था. वो अक्सर हरियाणा के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होते रहे हैं. आज उनके निधन होने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भावभीनी श्रद्धांजलि (Chief Minister Manohar Lal Condolences) दी है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट किया कि, ' भारत ने एक सितारा खो दिया है. मिल्खा सिंह जी हमें छोड़ गए हैं, लेकिन वे हर भारतीय को देश के लिए चमकने के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे. 'फ्लाइंग सिख' हमेशा भारतवासियों के दिलों में जीवित रहेंगे. ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं. विनम्र श्रद्धांजलि.'
ये पढ़ें- Flying Sikh मिल्खा सिंह का निधन, शाम पांच बजे होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि मिल्खा सिंह को पिछले महीने कोरोना हुआ था और बुधवार को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई के जनरल आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था. गुरुवार की शाम को फिर उनकी हालत स्थिर हो गई थी. अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की कोशिश की. उनके परिवार के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने रात 11:30 पर आखिरी सांस ली.
ये पढ़ें- Milkha Singh Passed Away: नहीं रहे फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह, कुछ इस तरह उन्हें याद कर रहा है हरियाणा