चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी है. सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर कहा कि रंगों के पावन और महान पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह पर्व आप सभी के जीवन में अपार सुख, असीमित समृद्धि और नवीन उत्साह लेकर आए.
सीएम ने होली के मौके पर प्रदेश वासियों को संदेश दिया कि पारस्परिक हर्षोल्लास, स्नेह और भाईचारे की भावना के साथ होली मनाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे होली को सुरक्षित ढंग से मनाए ताकि स्वास्थ्य को किसी प्रकार का नुकसान न हो.
ये पढ़ें- सीएम खट्टर ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमें हर त्यौहार को पारम्परिक ढंग व रीति-रिवाज से मनाना चाहिए. आज की युवा पीढ़ी को हमारे त्यौहारों के महत्व के बारे जानकारी होनी जरूरी है. उन्होंने कहा कि अधिक कैमिकल वाले रंगों के स्थान पर हमें हर्बल रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे होली के त्यौहार को परम्परागत ढंग से मना कर आपसी भाईचारे व समाज के ताने-बाने को मजबूत करें.
ये भी पढ़ें- किसान कार्यक्रम में बोले अभय चौटाला, बीजेपी विधायक आएं तो नंगा करके पोल से बांध देना