चंडीगढ़: दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला ने अपने बेटे के उप मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जताई है. शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने आई नैना चौटाला ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए लोगों के काम नहीं करने पर उन्हें काफी दुख होता था, लेकिन अब सरकार में आने का मौका मिला है तो अगले 5 साल तक मेहनत कर लोगों की दिक्कतें दूर करने की भरपूर कोशिश की जाएगी.
'दिवाली के मौके पर नई सरकार बनने पर बहुत खुशी है'
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पिता अजय सिंह चौटाला भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. उन्हें शनिवार को ही तिहाड़ जेल से 2 हफ्ते की फरलो मिली है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजय सिंह चौटाला ने कहा कि दीवाली के मौके पर नई सरकार बनने की उन्हें बहुत खुशी है. दोनों पार्टियों प्रदेश के विकास में चार चांद लगाने का काम करेंगी.
ये भी पढ़ें- दुष्यंत के पिता अजय चौटाला बोले- मेरे लिए इससे अच्छी दिवाली नहीं हो सकती
दुष्यंत के उप मुख्यमंत्री बनने से भाई दिग्विजय भी दिखे खुश
दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने भी अपने भाई के उप मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जताई है. चंडीगढ़ में उन्होंने कहा कि ये गठबंधन की सरकार मिलकर किसान और गरीबों के लिए काम करेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए एक समन्वय समिति भी बननी चाहिए.
'कांग्रेस को निर्दलीय विधायक मैनेज करने चाहिए थे'
दिग्विजय सिंह ने अपने पिता के बयानों के उलट कांग्रेस के साथ नहीं जाने की दूसरी वजह बताई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत के लिए जरूरी विधायक नहीं थे अगर किसी भी तरह कांग्रेस कुछ निर्दलीय विधायकों को मैनेज करती तो इस बारे में सोचा जा सकता था.
ये भी पढ़ें- JJP-BJP गठबंधन की नई सरकार पर जमकर बरसे हुड्डा, 'ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगी सरकार'