चंडीगढ़: साउथ अफ्रीका से चंडीगढ़ लौटे सेक्टर-36 के रहने वाले व्यक्ति में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट (chandigarh corona news) पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 29 नवंबर को इस व्यक्ति का सैंपल दिल्ली की एनसीडीसी लेबोरेटरी में भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट मंगलवार शाम को स्वास्थ्य विभाग को मिली है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग को यह आशंका थी कि व्यक्ति साउथ अफ्रीका से लौटा है और यह ओमीक्रोन (omicron) से संक्रमित हो सकता है, लेकिन व्यक्ति ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित नहीं है, वह डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है.
बता दें चंडीगढ़ सेक्टर-36 निवासी 38 साल का पुरुष 21 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से चंडीगढ़ आया था. एयरपोर्ट पर हुई आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे एहतियातन घर पर ही एकांतवास पर रखा गया था. 29 नवंबर को दोबारा की गई आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट में वह, उसकी पत्नी और नौकर संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद इन तीनों के सैंपल दिल्ली की एनसीडीसी लेबोरेटरी में भेजे गए थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यक्ति की पत्नी नौकर के बारे में कोई नई जानकारी नहीं दी गई है. 29 नवंबर की रिपोर्ट में परिवार के सदस्यों में ओमीक्रोन की पुष्टि नहीं हुई थी.
ये भी पढ़ें- WHO ने गंभीर परिणाम की दी चेतावनी, कहा- ओमीक्रोन से संबंधित जोखिम 'बहुत अधिक'
गौरतलब है कि, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने दुनिया के तमाम देशों की चिंता बढ़ा दी है. ये वेरिएंट सबसे पहले साउथ अफ्रीका और यूरोप में पाया गया. ओमीक्रोन वेरिएंट के सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चिंता जाहिर की है. नए वेरिएंट सामने आने के बाद अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देश दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों को लेकर सतर्क हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर लौटे यात्रियों को एयरपोर्ट पर उतरते ही क्वारंटाइन किया जा रहा है. भारत ने भी कई देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. ओमीक्रोन वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि 24 नवंबर को हुई थी. वहीं भारत में इस वेरिएंट के अब तक 20 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP