चंडीगढ़ः दिल्ली समेत उत्तर भारत के शहरों में प्रदूषण का कहर लगातार जारी है, लेकिन इस सबके बीच चंडीगढ़ से थोड़ी राहत भरी खबर आ रही है. सिटी ब्यूटीफुल में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, जिसके चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में गिरावट दर्ज की जा रही है. विशेषज्ञों का भी मानना है कि चंडीगढ़ में प्रदूषण के स्तर में कमी आ रही है.
मौसम वैज्ञानिक शिवेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश और हवा चलने की वजह से प्रदूषण के स्तर में कमी दर्ज की गई है. क्योंकि हवा की वजह से प्रदूषण के कण हट जाते हैं और बचे हुए कण बारिश की वजह से नीचे बैठ जाते हैं. आने वाले दिनों में भी हवा साफ रहने की उम्मीद है.
शिवेंद्र सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ का एक्यूआई काफी बेहतर हुआ है. कुछ दिनों पहले तक चंडीगढ़ के जिन स्थानों का एक्यूआई 300 तक पहुंच गया था, अब वहां का एक्यूआई 100 से कम पर आ गया है,जो राहत की बात है.
जगह | एयर क्वालिटी इंडेक्स |
सेक्टर -17 | 83 |
इम्टेक, सेक्टर - 39 | 65 |
कैंबवाला गांव | 98 |
PEC, सेक्टर- 12 | 103 |
सेक्टर - 50 | 193 |
मौसम की स्थिति में सुधार आ रहा है. उम्मीद है कि तीन नवंबर तक बादल छंट जाएंगे. उसके बाद हवा में तेजी आएगी और पॉल्यूशन के कण हटने लगेंगे. पांच नवंबर के बाद दिल्ली और आस-पास के इलाकों की हवा में भी सुधार आने की उम्मीद है.
ये भी पढेंः- हारे नेताओं को एडजस्ट करने की तैयारी में BJP, राज्यसभा जा सकते हैं कैप्टन अभिमन्यु