चंडीगढ़ः हरियाणा में जिस तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उससे भी ज्यादा तेजी से कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में मेडिकल स्टाफ भी कोरोना के संक्रमण की जद में आ रहा है. हेल्थ वर्कर्स कोरोना के मरीजों के पास रहकर उनका इलाज कर रहे हैं, इसलिए वो इसके चपेट में आ रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच राहत की बात ये हैं कि सड़कों पर मुस्तैद होकर लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने में जुटे पुलिसकर्मियों में इंफेक्शन का मामला लगभग जीरो है.
पुलिस विभाग में संक्रमण का आंकड़ा जीरो
प्रदेश के बॉर्डर एरिया से लेकर शहरों, गांव और कॉलोनियों तक में चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस के जवान बहुत ज्यादा सुरक्षा उपकरणों से लैस ना होने के बावजूद भी खुद को संक्रमण से दूर रखे हुए हैं. इसे पुलिस के जवानों की मुस्तैदी ही कहा जाएगा. जो अब तक संक्रमण से बचे हुए हैं.
हालांकि गुरुग्राम के जेल वार्डन का मामला जरूर चिंता का विषय रहा, जिसको लेकर हरियाणा के डीजी जेल की तरफ से सभी जेल अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. वायरस के शुरुआती दिनों में सोनीपत के एक एएसआई का दिल्ली के हॉस्पिटल में निधन का मामला सामने आया था, लेकिन इस मामले को पुलिस अधिकारियों ने दिल्ली से जुड़ा बताया. लेकिन हरियाणा की सड़कों पर खड़े पुलिस के जवानों में संक्रमण का आंकड़ा अभी भी शून्य पर है.
सावधानियों का पालन कर खुद को बचा रहे पुलिसकर्मी
खुद को सुरक्षित रखने की बात पर पुलिसकर्मियों ने बताया कि वाहनों की जांच करते हुए या लोगों से बातचीत करते हुए वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं. इसके अलावा समय-समय पर हाथ सैनिटाइजर से साफ करते हैं. साथ ही विभाग की तरफ से कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतने को लेकर दी गई हिदायतों का पालन करते हैं.
कई हेल्थ वर्कर हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
आपकों बता दें कि प्रदेश में अभी तक कई हेल्थ वर्कर कोरोना इनफेक्टेड हुए हैं. पंचकूला में एक महिला नर्स संक्रमित हुई, वहीं गुरुग्राम के सिविल हॉस्पिटल में माइक्रो - बायोलॉजिस्ट और फरीदाबाद में मलेरिया वर्कर को कोरोना हो गया.
करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में डॉक्टर और नर्स इनफेक्टेड हुए हैं. वहीं गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भी हेल्थ वर्कर्स में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं. इस बीच पुलिस के जवानों का सुरक्षित होता बड़े राहत की बात है.
हरियाणा में अभी तक कोरोना के 270 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें 14 इटेलियन नागरिक शामिल हैं. प्रदेश में 162 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव रेट 1.66 फीसदी है, रिकवरी रेट 66.54 फीसदी और डेथ रेट 1.01 फ़ीसदी है. प्रदेश में अभी प्रति दस लाख लोगों पर 728 लोगों की कोरोना जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा में एक्टिव के केसों की संख्या 100 के नीचे, अबतक 170 हुए ठीक