ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में नहीं लगेगा साप्ताहिक लॉकडाउन, प्रशासन ने जारी किए नए आदेश

Chandigarh will not have weekly lockdown
चंडीगढ़ में वीकेंड लॉकडाउन भी नहीं लेगा
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 1:37 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 4:12 PM IST

13:36 April 23

चंडीगढ़ में नहीं लगेगा साप्ताहिक लॉकडाउन, प्रशासन ने जारी किए नए आदेश

चंडीगढ़: यूटी में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच कयास लगाए जा रहे थे कि चंडीगढ़ प्रशासक साप्ताहिक लॉकडाउन का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन अब इन सभी कयासों पर विराम लग गया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने फैसला किया है कि चंडीगढ़ में साप्ताहिक लॉकडाउन नहीं लगेगा. इसको लेकर चंडीगढ़ प्रशासक वीपी बदनौर ने बैठक की. जिसमें उन्होंने फैसला लिया कि यूटी में साप्ताहिक लॉकडाउन नहीं लगेगा. 

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन की आशंका के बीच प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू, वसूला जा रहा है 2 गुना किराया

दरअसल 16 अप्रैल को चंडीगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी. इस बैठक में तमाम पहलुओं पर समीक्षा करते हुए चंडीगढ़ में हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया. इस बैठक में प्रशासक ने अधिकारियों को सभी कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन को लागू करने के निर्देश दिए. इससे पहले प्रशासन ने मंगलवार को रॉक गार्डन बंद कर दिया था. सुखना लेक को भी शनिवार और रविवार को बंद रखने का आदेश जारी किया था.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में लगा वीकेंड लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

इन-इन चीजों पर लगी थी पाबंदियां

  • चंडीगढ़ में लगे वीकेंड लॉकडाउन में शादियां होंगी. शादियों के लिए डीसी की तरफ से पास जारी किए जाएंगे. इसमें लोगों की संख्या तय होगी. इसके लिए जल्द ही विस्तृत आदेश जारी किए जाएंगे.
  • वीकेंड पर सार्वजनिक स्थानों व किसी प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए नहीं जा सकेंगे.
  • शहर में मार्केट, मॉल, जिम, क्लब,पूल बंद रहेंगे.
  • शहर के सभी शराब के ठेके रहेंगे बंद.
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर आने-जाने में कोई पाबंदी नहीं होगी. ट्रांसपोर्ट बस अब केवल 50 फीसदी सीट क्षमता के साथ ही चल सकती हैं, आधी सीट खाली रहेंगी. आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर हर पैसेंजर की स्क्रीनिंग होगी.
  • इंटर स्टेट बस सर्विस और ट्रैवलर्स को सभी दिन आवाजाही की मंजूरी रहेगी फिर चाहे वीकेंड लॉकडाउन ही क्यों न हो
  • दूध की सप्लाई डोर टू डोर करनी होगी.
  • प्राइवेट दफ्तर और इंडस्ट्री खुली रहेगी, सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद.
  • वैक्सीनेशन सेंटर खुले रहेंगे.
  • सभी सरकारी ऑफिस 30 अप्रैल तक 50 फीसदी स्टाफ के साथ काम करेंगे.
  • अपॉइंटमेंट लेने के बाद ही किसी अधिकारी से मिलने जाया जा सकता है.
  • पहले से तय गेस्ट संख्या को कम कर अब आउटडोर आयोजन स्थल पर 100 और इनडोर में 50 ही शामिल हो सकेंगे.
  • म्यूजियम, लाइब्रेरी, कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे. ऑनलाइन कोचिंग की मंजूरी रहेगी. जिनका एग्जाम है, वे एडमिट कार्ड के बेस पर परीक्षा केंद्र जा सकते हैं. ड्यूटी स्टाफ के लिए भी आई कार्ड जरूरी.
  • लॉकडाउन के दौरान फूड की होम डिलिवरी हो सकती है.

13:36 April 23

चंडीगढ़ में नहीं लगेगा साप्ताहिक लॉकडाउन, प्रशासन ने जारी किए नए आदेश

चंडीगढ़: यूटी में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच कयास लगाए जा रहे थे कि चंडीगढ़ प्रशासक साप्ताहिक लॉकडाउन का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन अब इन सभी कयासों पर विराम लग गया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने फैसला किया है कि चंडीगढ़ में साप्ताहिक लॉकडाउन नहीं लगेगा. इसको लेकर चंडीगढ़ प्रशासक वीपी बदनौर ने बैठक की. जिसमें उन्होंने फैसला लिया कि यूटी में साप्ताहिक लॉकडाउन नहीं लगेगा. 

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन की आशंका के बीच प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू, वसूला जा रहा है 2 गुना किराया

दरअसल 16 अप्रैल को चंडीगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी. इस बैठक में तमाम पहलुओं पर समीक्षा करते हुए चंडीगढ़ में हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया. इस बैठक में प्रशासक ने अधिकारियों को सभी कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन को लागू करने के निर्देश दिए. इससे पहले प्रशासन ने मंगलवार को रॉक गार्डन बंद कर दिया था. सुखना लेक को भी शनिवार और रविवार को बंद रखने का आदेश जारी किया था.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में लगा वीकेंड लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

इन-इन चीजों पर लगी थी पाबंदियां

  • चंडीगढ़ में लगे वीकेंड लॉकडाउन में शादियां होंगी. शादियों के लिए डीसी की तरफ से पास जारी किए जाएंगे. इसमें लोगों की संख्या तय होगी. इसके लिए जल्द ही विस्तृत आदेश जारी किए जाएंगे.
  • वीकेंड पर सार्वजनिक स्थानों व किसी प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए नहीं जा सकेंगे.
  • शहर में मार्केट, मॉल, जिम, क्लब,पूल बंद रहेंगे.
  • शहर के सभी शराब के ठेके रहेंगे बंद.
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर आने-जाने में कोई पाबंदी नहीं होगी. ट्रांसपोर्ट बस अब केवल 50 फीसदी सीट क्षमता के साथ ही चल सकती हैं, आधी सीट खाली रहेंगी. आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर हर पैसेंजर की स्क्रीनिंग होगी.
  • इंटर स्टेट बस सर्विस और ट्रैवलर्स को सभी दिन आवाजाही की मंजूरी रहेगी फिर चाहे वीकेंड लॉकडाउन ही क्यों न हो
  • दूध की सप्लाई डोर टू डोर करनी होगी.
  • प्राइवेट दफ्तर और इंडस्ट्री खुली रहेगी, सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद.
  • वैक्सीनेशन सेंटर खुले रहेंगे.
  • सभी सरकारी ऑफिस 30 अप्रैल तक 50 फीसदी स्टाफ के साथ काम करेंगे.
  • अपॉइंटमेंट लेने के बाद ही किसी अधिकारी से मिलने जाया जा सकता है.
  • पहले से तय गेस्ट संख्या को कम कर अब आउटडोर आयोजन स्थल पर 100 और इनडोर में 50 ही शामिल हो सकेंगे.
  • म्यूजियम, लाइब्रेरी, कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे. ऑनलाइन कोचिंग की मंजूरी रहेगी. जिनका एग्जाम है, वे एडमिट कार्ड के बेस पर परीक्षा केंद्र जा सकते हैं. ड्यूटी स्टाफ के लिए भी आई कार्ड जरूरी.
  • लॉकडाउन के दौरान फूड की होम डिलिवरी हो सकती है.
Last Updated : Apr 23, 2021, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.