चंडीगढ़: प्रदेश में कोहरे और धुंध के साथ ठंड का कहर अपनी चरम सीमा पर (chandigarh weather update) है. शहर में पूरे 24 घंटे लगातार ठंड पड़ रही है. शनिवार को भले ही दिन के दो घंटे धूप निकली, लेकिन शीतलहर के चलते ठंड का प्रकोप जारी रहा. चंडीगढ़ मौसम विभाग की जारी रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले 72 घंटों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी.
वहीं रविवार को भी पूरा दिन कोहरा रहने की संभावना है. ऐसे में घनी धुंध के साथ अधिक धुंध रहने की चेतावनी चंडीगढ़ के साथ लगते राज्यों को भी दी गई है. ऐसे में रविवार को अधिकतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक रविवार से लेकर वीरवार तक अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस लेकर 12 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जाएगा. वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया (Haryana Meteorological Department) जाएगा.
यह भी पढ़ें-हरियाणा में सर्दी का सितम जारी, 1.4 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान, जानें मौसम का हाल
वहीं शनिवार को शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 335 वेरी पुअर देखा गया था. ऐसे में रविवार सुबह को एयर क्वालिटी इंडेक्स 272 दर्ज किया गया. जो बहुत बुरी स्थिति का संकेत हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि धुंध जितनी ज्यादा होगी, हवा की गुणवत्ता भी उतनी ही खराब होगी. ऐसे में उत्तर भारत में दी गई चेतावनी के साथ रविवार से लेकर वीरवार तक घने कोहरा बने रहने की चेतावनी दी गई है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को अधिकतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 9 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस बारी का असर मैदानी इलाकों में लगातार देखा जा रहा है. जिससे सामान्य मौसम के मुकाबले तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.