ETV Bharat / state

VIDEO: कर्फ्यू तोड़ने पर पुलिसवाले ने रोका, तो युवकों ने कर दी पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग

author img

By

Published : May 10, 2021, 3:20 PM IST

चंडीगढ़ से शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जहां कोरोना कर्फ्यू के दौरान पार्क में घूमते हुए युवकों ने पुलिस वाले की पिटाई कर दी. युवकों ने पुलिस वाले पर पत्थर भी बरसाए. इस घटना का एक वीडियो भी इस दौरान वायरल हो रहा है.

chandigarh-video-viral-youths-beat-policeman
कर्फ्यू तोड़ने पर पुलिसवाले ने रोका, तो युवकों ने कर दी पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग

चंडीगढ़: कोरोना की दूसरी लहर में देशभर में तेजी से संक्रमण फैला है. ऐसे में देशभर कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया. लोगों से बेवजह घरों से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है, ताकि संक्रमण की रफ्तार रोकी जा सके, लेकिन कुल लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं, वहीं जब पुलिस कर्मी उनसे सख्ती बरतते हैं तो वो हाथापाई पर उतर आते हैं.

ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ में देखने को मिला. जहां चंडीगढ़ में कोरोना कर्फ्यू के दौरान जब एक पार्क में कुछ युवकों को कर्फ्यू का उलंघन करने पर सख्ती दिखाई तो उन युवकों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की. उस वक्त पुलिसकर्मी अकेला था, इसलिए युवक उसपर भारी पड़ गए. युवकों ने पुलिसकर्मी को पकड़कर नीचे जमीन पर गिरा दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. जैसे-तैसे पुलिसकर्मी युवकों से छूटा. वहीं युवकों ने पुलिसकर्मी की पिटाई के बाद उसपर पत्थर भी बरसाए. इस दौरान सबसे शमर्नाक बात यह रही कि और भी कुछ लोग पार्क में मौजूद थे, लेकिन उन्होने पुलिसकर्मी को बचाने का एक भी कदम नहीं उठाया.

कर्फ्यू तोड़ने पर पुलिसवाले ने रोका, तो युवकों ने कर दी पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- फरीदाबाद में दो गुटों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल

पलसोरा इलाके का है मामला

यह मामला पलसोरा का है. पुलिसकर्मी पलसोरा चौकी में तैनात है. रविवार को शहर में लगे कोरोना कर्फ्यू के दौरान गस्त पर निकला हुआ था, तभी पलसोरा स्थित एक पार्क में कुछ युवकों को पुलिसकर्मी ने बेवजह घूमते-फिरते देखा. पुलिसकर्मी ने जब इन्हें ऐसा करने से रोकने की कोशिश की तो यह उसपर हावी हो गए.

वीडियो हुआ वायरल

पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में पलसोरा पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में आरोपी युवकों की तलाश कर रही है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी आरोपियों की पहचान बताने की अपील की है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के इस श्मशान में लगा शवों का ढेर, पुजारी बोला- ऐसा भयानक मंजर कभी नहीं देखा

चंडीगढ़: कोरोना की दूसरी लहर में देशभर में तेजी से संक्रमण फैला है. ऐसे में देशभर कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया. लोगों से बेवजह घरों से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है, ताकि संक्रमण की रफ्तार रोकी जा सके, लेकिन कुल लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं, वहीं जब पुलिस कर्मी उनसे सख्ती बरतते हैं तो वो हाथापाई पर उतर आते हैं.

ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ में देखने को मिला. जहां चंडीगढ़ में कोरोना कर्फ्यू के दौरान जब एक पार्क में कुछ युवकों को कर्फ्यू का उलंघन करने पर सख्ती दिखाई तो उन युवकों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की. उस वक्त पुलिसकर्मी अकेला था, इसलिए युवक उसपर भारी पड़ गए. युवकों ने पुलिसकर्मी को पकड़कर नीचे जमीन पर गिरा दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. जैसे-तैसे पुलिसकर्मी युवकों से छूटा. वहीं युवकों ने पुलिसकर्मी की पिटाई के बाद उसपर पत्थर भी बरसाए. इस दौरान सबसे शमर्नाक बात यह रही कि और भी कुछ लोग पार्क में मौजूद थे, लेकिन उन्होने पुलिसकर्मी को बचाने का एक भी कदम नहीं उठाया.

कर्फ्यू तोड़ने पर पुलिसवाले ने रोका, तो युवकों ने कर दी पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- फरीदाबाद में दो गुटों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल

पलसोरा इलाके का है मामला

यह मामला पलसोरा का है. पुलिसकर्मी पलसोरा चौकी में तैनात है. रविवार को शहर में लगे कोरोना कर्फ्यू के दौरान गस्त पर निकला हुआ था, तभी पलसोरा स्थित एक पार्क में कुछ युवकों को पुलिसकर्मी ने बेवजह घूमते-फिरते देखा. पुलिसकर्मी ने जब इन्हें ऐसा करने से रोकने की कोशिश की तो यह उसपर हावी हो गए.

वीडियो हुआ वायरल

पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में पलसोरा पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में आरोपी युवकों की तलाश कर रही है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी आरोपियों की पहचान बताने की अपील की है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के इस श्मशान में लगा शवों का ढेर, पुजारी बोला- ऐसा भयानक मंजर कभी नहीं देखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.