चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग यानी सीटीयू ने लोकल बसों का संचालन शुरू कर दिया है. करीब 2 महीने से चंडीगढ़ की लोकल बसें लॉकडाउन की वजह से बंद थी, लेकिन बुधवार से इन बसों ने शहर में चलाना शुरु कर दिया गया है.
इस बारे में सीटीयू के जनरल मैनेजर यशजीत गुप्ता ने बताया कि बुधवार को चंडीगढ़ के विभिन्न रूट पर 47 बसें चलाई गई. इन बसों की सर्विस अभी चंडीगढ़ के एरिया में ही शुरू हुई है. 9 मीटर लंबाई वाली बस में 13 और 12 मीटर लंबाई वाली बस में 17 सवारी बिठाई जा रही हैं. अभी सभी 16 रूटों पर फ्लैट 20 रुपये टिकट रखी गई है.
इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और साथ ही बसों को दिन में दो बार सैनिटाइज भी किया जा रहा है. हर सवारी को बस में चढ़ने से पहले मास्क पहना होना जरूरी है. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही सवारी को बस में बिठाया जाता है.
इसके अलावा बस के पिछले दरवाजे से सवारी को चढ़ाया जाता है और अगले दरवाजे से उतरने का नियम बनाया गया है. अभी पंचकूला, मोहाली और पेरीफेरी एरिया में बस सर्विस शुरू नहीं की गई है. इन दोनों शहरों से इसके लिए सहमति मांगी गई है. सहमति मिलते ही यहां भी बस सर्विस शुरू हो जाएगी. अभी जिन 16 रूटों पर बस चलाई गई हैं, उनपर बस की फ्रीक्वेंसी 20 मिनट से लेकर 1 घंटे तक है.
ये भी पढ़ें- ना बैंड, ना बाजा, ना बाराती, लॉकडाउन से हुआ कारोबार चौपट
बसों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए बस टर्मिनल पर वॉलंटियर्स तैनात किए जा रहे हैं. जो बसों में चढ़ने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे. बसों में क्षमता से 50 फीसदी से कम सवारी ही सकेगी. एडवाइजर मनोज परिदा ने बताया कि ट्राईसिटी में बस सर्विस शुरू करने की सभी तैयारी कर ली गई है. इसके अलावा दूसरों राज्यों के लिए बस सर्विस शुरू करने से पहले इन राज्यों से सहमति मांगी गई है. सहमति मिलते ही लॉन्ग रूट की बस चलाई जाएंगी.