चंडीगढ़:चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस होली के दिन काफी सतर्क रही और हुड़दंगियों के खूब चालान कटे गए. होली के मौके पर चंडीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ एक खास ड्राइव चलाई, जिसके तहत चंडीगढ़ पुलिस ने 778 लोगों के चालान काटे, बहुत से वाहनों को जप्त किया और कई लोगों के लाइसेंस भी सस्पेंड करने की सिफारिश की.
चंडीगढ़ पुलिस ने चलाया खास अभियान
होली पर चलाई गई इस ड्राइव के तहत ओवरस्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग, विदाउट हेलमेट और मॉडिफाई साइलेंसर के लिए चालान काटे गए. होली के दिन पुलिस ने करीब 778 लोगों के चालान काटे, जिनमें से 137 वाहनों को जब्त किया गया.
ये भी पढ़िए: सीएम ने पहली पोस्ट-बजट बैठक में दिए बेकार पड़ी परिसंपत्तियों के निपटान के आदेश
वहीं इस ड्राइव के तहत चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने 670 लोगों के लाइसेंस सस्पेंड करने की सिफारिश की. बता दें कि इस साल दस मार्च तक पुलिस ने 943 लोगों के लाइसेंस को सस्पेंड करने की सिफारिश की है.