ETV Bharat / state

नए साल पर चंडीगढ़ रोज गार्डन है सैलानियों की पहली पसंद, फूलों की खुशबू से महक उठेगा मन - picnic spot in chandigarh

चंडीगढ़ को दुनिया भर में सबसे नियोजित शहरों में से एक माना जाता है. इस शहर के पर्यटन स्थल भी शहर की तरह सुंदर हैं. रोज गार्डन (Chandigarh Rose Garden) रॉक गार्डन, सुखना लेक बेहद प्रसिद्ध स्थल हैं. खासकर नये साल के मौके पर हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं.

Rose Garden Chandigarh
चंडीगढ़ का रोज गार्डन
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 8:47 PM IST

चंडीगढ़ : नए साल को आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में चंडीगढ़ में भी लोगों ने न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए तैयारियां शुरु कर दी है. चंडीगढ़ को हमारे देश में ही नही बल्बिक पूरी दुनिया में खूबसूरत शहर के तौर पर जाना जाता है. जितना खूबसूरत ये शहर है उतने ही खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस भी हैं. जैसे रोज गार्डन (Chandigarh Rose Garden), रॉक गार्डन, सुखना लेक इत्यादि. इन जगहों पर हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं. हालांकि कोरोना महामारी के कारण ये बंद पड़े हुए थे लेकिन अब हालात सामान्य होने के साथ इन्हे भी सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में रोज गार्डेन में भी अच्छे- खासे तादाद में टूरिस्ट आ रहे हैं.

चंडीगढ़ रोज गार्डन न सिर्फ भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खास पहचान रखता (Tourist Places In haryana) है. चंडीगढ़ के सेक्टर 16 में स्थित इस रोज गार्डेन को साल 1967 में बनाया गया था. इस गार्डन का पूरा नाम जाकिर हुसैन रोज गार्डन है. यह गार्डेन करीब 30 एकड़ में फैला हुआ है. जैसा कि नाम से ही जाहिर है. इस गार्डन में गुलाबों की जितनी किस्में पाई जाती है शायद उतनी किस्में कहीं और नहीं पाई जाती होंगी. इस गार्डन में गुलाबों की 825 से ज्यादा किस्में हैं और यहां पर 32 हजार से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं. प्रकृति प्रेमियों के लिए यह गार्डन किसी स्वर्ग से कम नहीं है.

नए साल पर चंडीगढ़ रोज गार्डन है सैलानियों की पहली पसंद, फूलों की खुशबू से महक उठेगा मन

यहां पर हर साल फरवरी महीने में रोज फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाता (Rose Festival In Chandigarh) है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग खासतौर पर आते हैं. इस फेस्टिवल में गुलाबों की सैकड़ों किस्मों को प्रदर्शित किया जाता है. देश में यह अपनी तरह का अकेला सबसे बड़ा रोज फेस्टिवल होता है. बड़े-बड़े पेड़ों से घिरा ये बाग हर किसी के आकर्षण का केंद्र है. यहां लोग सैर के साथ- साथ जॉगिंग करने आते हैं. रंगीन फव्वारों से सजे इस बाग में एक छोटी सी झील भी बनी हुई है. इसे देखने का अलग ही आनंद है. अगर आप भी प्राकृतिक सुंदरता का दीदार करना चाहते हैं या शांति के पल बितने का मन बना रहे हैं तो रोज गार्डन जरूर आइए.

ये भी पढ़ें- Haryana Year Ender 2021: किसान आंदोलन का 'कुरुक्षेत्र' बना हरियाणा, कहीं सीएम का विरोध, कहीं चली लाठियां

ईटीवी भारत ने रोज गार्डन में घूमने आए कुछ सैलानियों से बात की. जिन्होंने रोज गार्डन की दिल खोलकर तारीफ की. पंजाब से आए रजिंदर सिंह ने कहा कि रोज गार्डन अपने आप में एक बहुत सुंदर और शांत जगह है. यहां पर आकर बहुत अच्छा लगता है. एक तो यह गार्डन हमें प्राकृतिक सुंदरता का एहसास कराता है साथ ही साथ यहां पर गुलाबों की बहुत सारी किस्में हैं जो अपने आप में ही एक खास बात है. यहां पर खिले हुए गुलाबों को देखकर खुशी मिलती है.

ये भी पढ़ें- Christmas Day 2021: चंडीगढ़ में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार


रोज गार्डन में उत्तराखंड से घूमने आई साक्षी ने कहा कि वे खासतौर पर चंडीगढ़ घूमने के लिए यहां आए हैं. उन्हें रोज गार्डन में आकर काफी अच्छा लग रहा है. यह एक बहुत सुंदर जगह है और यहां पर गुलाबों की तरह-तरह की किस्मे भी देखने को मिली. उनका कहना था कि कोरोना के दौरान ऐसा महसूस होता था कि जैसे हम किसी जेल में बंद हो गए हों. क्योंकि घर से बाहर नहीं जा सकते थे लेकिन अब धीरे-धीरे हालात ठीक होने पर लोग घर से निकल रहे हैं. हमें रोज गार्डन में आकर बहुत अच्छा लग रहा है. क्योंकि यहां पर आकर हमें बहुत शांति महसूस हो रही है और प्राकृतिक सुंदरता भी देखने को मिल रही है.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़ : नए साल को आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में चंडीगढ़ में भी लोगों ने न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए तैयारियां शुरु कर दी है. चंडीगढ़ को हमारे देश में ही नही बल्बिक पूरी दुनिया में खूबसूरत शहर के तौर पर जाना जाता है. जितना खूबसूरत ये शहर है उतने ही खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस भी हैं. जैसे रोज गार्डन (Chandigarh Rose Garden), रॉक गार्डन, सुखना लेक इत्यादि. इन जगहों पर हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं. हालांकि कोरोना महामारी के कारण ये बंद पड़े हुए थे लेकिन अब हालात सामान्य होने के साथ इन्हे भी सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में रोज गार्डेन में भी अच्छे- खासे तादाद में टूरिस्ट आ रहे हैं.

चंडीगढ़ रोज गार्डन न सिर्फ भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खास पहचान रखता (Tourist Places In haryana) है. चंडीगढ़ के सेक्टर 16 में स्थित इस रोज गार्डेन को साल 1967 में बनाया गया था. इस गार्डन का पूरा नाम जाकिर हुसैन रोज गार्डन है. यह गार्डेन करीब 30 एकड़ में फैला हुआ है. जैसा कि नाम से ही जाहिर है. इस गार्डन में गुलाबों की जितनी किस्में पाई जाती है शायद उतनी किस्में कहीं और नहीं पाई जाती होंगी. इस गार्डन में गुलाबों की 825 से ज्यादा किस्में हैं और यहां पर 32 हजार से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं. प्रकृति प्रेमियों के लिए यह गार्डन किसी स्वर्ग से कम नहीं है.

नए साल पर चंडीगढ़ रोज गार्डन है सैलानियों की पहली पसंद, फूलों की खुशबू से महक उठेगा मन

यहां पर हर साल फरवरी महीने में रोज फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाता (Rose Festival In Chandigarh) है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग खासतौर पर आते हैं. इस फेस्टिवल में गुलाबों की सैकड़ों किस्मों को प्रदर्शित किया जाता है. देश में यह अपनी तरह का अकेला सबसे बड़ा रोज फेस्टिवल होता है. बड़े-बड़े पेड़ों से घिरा ये बाग हर किसी के आकर्षण का केंद्र है. यहां लोग सैर के साथ- साथ जॉगिंग करने आते हैं. रंगीन फव्वारों से सजे इस बाग में एक छोटी सी झील भी बनी हुई है. इसे देखने का अलग ही आनंद है. अगर आप भी प्राकृतिक सुंदरता का दीदार करना चाहते हैं या शांति के पल बितने का मन बना रहे हैं तो रोज गार्डन जरूर आइए.

ये भी पढ़ें- Haryana Year Ender 2021: किसान आंदोलन का 'कुरुक्षेत्र' बना हरियाणा, कहीं सीएम का विरोध, कहीं चली लाठियां

ईटीवी भारत ने रोज गार्डन में घूमने आए कुछ सैलानियों से बात की. जिन्होंने रोज गार्डन की दिल खोलकर तारीफ की. पंजाब से आए रजिंदर सिंह ने कहा कि रोज गार्डन अपने आप में एक बहुत सुंदर और शांत जगह है. यहां पर आकर बहुत अच्छा लगता है. एक तो यह गार्डन हमें प्राकृतिक सुंदरता का एहसास कराता है साथ ही साथ यहां पर गुलाबों की बहुत सारी किस्में हैं जो अपने आप में ही एक खास बात है. यहां पर खिले हुए गुलाबों को देखकर खुशी मिलती है.

ये भी पढ़ें- Christmas Day 2021: चंडीगढ़ में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार


रोज गार्डन में उत्तराखंड से घूमने आई साक्षी ने कहा कि वे खासतौर पर चंडीगढ़ घूमने के लिए यहां आए हैं. उन्हें रोज गार्डन में आकर काफी अच्छा लग रहा है. यह एक बहुत सुंदर जगह है और यहां पर गुलाबों की तरह-तरह की किस्मे भी देखने को मिली. उनका कहना था कि कोरोना के दौरान ऐसा महसूस होता था कि जैसे हम किसी जेल में बंद हो गए हों. क्योंकि घर से बाहर नहीं जा सकते थे लेकिन अब धीरे-धीरे हालात ठीक होने पर लोग घर से निकल रहे हैं. हमें रोज गार्डन में आकर बहुत अच्छा लग रहा है. क्योंकि यहां पर आकर हमें बहुत शांति महसूस हो रही है और प्राकृतिक सुंदरता भी देखने को मिल रही है.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 25, 2021, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.