ETV Bharat / state

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन, 462 करोड़ रुपये होंगे खर्च - Chandigarh railway station reconstruction work

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की जरूरत को देखते हुए अत्याधुनिक रूप में बदले का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य कई मायनों में बेहद खास होगा. यह लाइट हाउस प्रोजेक्ट होगा. बता दें कि 15 महीने में तैयार होने वाले चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन में 462 करोड़ रुपये से करीब खर्च आएगा. पढ़ें पूरी खबर... (Chandigarh Railway Station)

Chandigarh Railway Station
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन.
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 10:12 AM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से रोजाना हजारों की संख्या में यात्री ट्रेन से आना-जाना करते हैं. चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की जरूरत को देखते हुए अत्याधुनिक रूप में बदले का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. निर्माण कार्य का ठेका लेने वाली कंपनी ने अपना अस्थायी ऑफिस बनाना शुरू कर दिया है. रेलवे स्टेशन को लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत बनाया जाएगा, जिसे अपग्रेडेशन के लिहाज से यह प्रोजेक्ट देश दुनिया में मॉडल के तौर पेश किया जाएगा. कंपनी ने स्थायी ऑफिस के लिए निर्माण कार्य और रेलवे स्टेशन परिसर में जगह-जगह बोरिंग कर मिट्टी के नमूनों की जांच शुरू कर दी है. (Chandigarh Railway Station)

चंडीगढ़ के हिसाब से जिस तरह की यहां सुविधाएं उपलब्ध हैं, उससे लोगों को आए दिन किसी न किसी तरह की परेशानी पेश आती थी. जिसके चलते लोग लंबे समय से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को भी बेहतरीन बनाने की मांग कर रहे थे. लेकिन अब शहर वासियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. क्योंकि जिस कंपनी को रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य का ठेका दिया गया है उनकी ओर से रेलवे स्टेशन को आधुनिक रूप देने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. ऐसे में नमूनों की जांच कर मिट्टी की गुणवत्ता को परखा जाएगा.

Chandigarh Railway Station
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन

बेहद खास होगा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन: मिट्टी की क्षमता के आधार पर फाउंडेशन साइज, फाउंडेशन डिजाइन और निर्माण के लिए जरूरी अनुशंसाओं को तैयार किया जाएगा. चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य कई मायनों में बेहद खास होगा. यह लाइट हाउस प्रोजेक्ट होगा. अपग्रेडेशन के लिहाज से यह प्रोजेक्ट देश दुनिया में मॉडल के तौर प्रस्तुत किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट सफल रहता है तो यह अत्याधुनिक तकनीक से बनने वाला भारत का पहला रेलवे स्टेशन होगा. यह प्रोजेक्ट तहत दुनिया के अलग-अलग देश के रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है. (Chandigarh railway station reconstruction work )

Chandigarh Railway Station
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन

स्टेशन पर मिलेंगी ये सुविधाएं: 15 महीने में तैयार होने वाले चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन में 462 करोड़ रुपये से करीब खर्च आएगा. नए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेशन में यात्रियों को पंचकूला और चंडीगढ़ की तरफ 15-15 रिजर्वेशन काउंटर, 27 लिफ्ट और 11 एस्केलेटर की सुविधा दी जाएगी. 90 हजार यात्री प्रतिदिन क्षमता वाला यह नया रेलवे स्टेशन वर्ष 2053 तक की जरूरतों को पूरा करेगा. प्रोजेक्ट में जितनी भी कंस्ट्रक्शन होगी, वह ग्रीन बिल्डिंग की प्लेटिनम रेटिंग के आधार पर होगी. इसके साथ ही बड़ी संख्या में इस प्रोजेक्ट के आने के बाद लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा. ( modern facilities Chandigarh railway station)

Chandigarh Railway Station
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन.

मॉड्यूलर कॉन्सेप्ट पर बनेगा स्टेशन: चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का निर्माण मॉड्यूलर कॉन्सेप्ट पर बनेगा. इसकी खासियत यह होगी कि निर्माण कार्य के दौरान रेलवे स्टेशन को स्थायी तौर पर बंद नहीं किया जाएगा. ट्रेनों की आवाजाही नियमित रूप से होती रहेगी. पूरे निर्माण कार्य के दौरान चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह से रूटीन कार्य होते रहेंगे. इसमें तमाम बीम, कॉलम और पैनल आदि का निर्माण कार्य प्रोजेक्ट साइट से दूर किया जाएगा. जरूरत के हिसाब से बाद में इसे जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें: शहरों की तर्ज पर उठेगा हरियाणा के गांवों में कूड़ा, एनजीटी के नियम होंगे लागू- देवेंद्र बबली

चंडीगढ़: चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से रोजाना हजारों की संख्या में यात्री ट्रेन से आना-जाना करते हैं. चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की जरूरत को देखते हुए अत्याधुनिक रूप में बदले का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. निर्माण कार्य का ठेका लेने वाली कंपनी ने अपना अस्थायी ऑफिस बनाना शुरू कर दिया है. रेलवे स्टेशन को लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत बनाया जाएगा, जिसे अपग्रेडेशन के लिहाज से यह प्रोजेक्ट देश दुनिया में मॉडल के तौर पेश किया जाएगा. कंपनी ने स्थायी ऑफिस के लिए निर्माण कार्य और रेलवे स्टेशन परिसर में जगह-जगह बोरिंग कर मिट्टी के नमूनों की जांच शुरू कर दी है. (Chandigarh Railway Station)

चंडीगढ़ के हिसाब से जिस तरह की यहां सुविधाएं उपलब्ध हैं, उससे लोगों को आए दिन किसी न किसी तरह की परेशानी पेश आती थी. जिसके चलते लोग लंबे समय से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को भी बेहतरीन बनाने की मांग कर रहे थे. लेकिन अब शहर वासियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. क्योंकि जिस कंपनी को रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य का ठेका दिया गया है उनकी ओर से रेलवे स्टेशन को आधुनिक रूप देने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. ऐसे में नमूनों की जांच कर मिट्टी की गुणवत्ता को परखा जाएगा.

Chandigarh Railway Station
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन

बेहद खास होगा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन: मिट्टी की क्षमता के आधार पर फाउंडेशन साइज, फाउंडेशन डिजाइन और निर्माण के लिए जरूरी अनुशंसाओं को तैयार किया जाएगा. चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य कई मायनों में बेहद खास होगा. यह लाइट हाउस प्रोजेक्ट होगा. अपग्रेडेशन के लिहाज से यह प्रोजेक्ट देश दुनिया में मॉडल के तौर प्रस्तुत किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट सफल रहता है तो यह अत्याधुनिक तकनीक से बनने वाला भारत का पहला रेलवे स्टेशन होगा. यह प्रोजेक्ट तहत दुनिया के अलग-अलग देश के रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है. (Chandigarh railway station reconstruction work )

Chandigarh Railway Station
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन

स्टेशन पर मिलेंगी ये सुविधाएं: 15 महीने में तैयार होने वाले चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन में 462 करोड़ रुपये से करीब खर्च आएगा. नए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेशन में यात्रियों को पंचकूला और चंडीगढ़ की तरफ 15-15 रिजर्वेशन काउंटर, 27 लिफ्ट और 11 एस्केलेटर की सुविधा दी जाएगी. 90 हजार यात्री प्रतिदिन क्षमता वाला यह नया रेलवे स्टेशन वर्ष 2053 तक की जरूरतों को पूरा करेगा. प्रोजेक्ट में जितनी भी कंस्ट्रक्शन होगी, वह ग्रीन बिल्डिंग की प्लेटिनम रेटिंग के आधार पर होगी. इसके साथ ही बड़ी संख्या में इस प्रोजेक्ट के आने के बाद लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा. ( modern facilities Chandigarh railway station)

Chandigarh Railway Station
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन.

मॉड्यूलर कॉन्सेप्ट पर बनेगा स्टेशन: चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का निर्माण मॉड्यूलर कॉन्सेप्ट पर बनेगा. इसकी खासियत यह होगी कि निर्माण कार्य के दौरान रेलवे स्टेशन को स्थायी तौर पर बंद नहीं किया जाएगा. ट्रेनों की आवाजाही नियमित रूप से होती रहेगी. पूरे निर्माण कार्य के दौरान चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह से रूटीन कार्य होते रहेंगे. इसमें तमाम बीम, कॉलम और पैनल आदि का निर्माण कार्य प्रोजेक्ट साइट से दूर किया जाएगा. जरूरत के हिसाब से बाद में इसे जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें: शहरों की तर्ज पर उठेगा हरियाणा के गांवों में कूड़ा, एनजीटी के नियम होंगे लागू- देवेंद्र बबली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.