चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र आने वाले सत्र में एक साथ 2 डिग्री कर सकते हैं. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. छात्रों की मेहनत को देखते हुए इस संबंध में वाइस चांसलर प्रोफेसर रेणु विग द्वारा एक घोषणा की गई है. घोषणा के मुताबिक पंजाब यूनिवर्सिटी के आने वाले सत्र में छात्र एक साथ दोहरी डिग्री कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी प्रबंधन के अनुसार केमिकल इंजीनियरिंग विभाग जल्द ही एक साथ 2 डिग्री की पढ़ाई शुरू कर सकता है. प्राथमिकता के साथ उसमें अन्य विषयों को शुरू करने के लिए पाठ्यक्रम में विस्तार करने की तैयारी की जा रही है.
इन छात्रों को मिलेगी प्राथमिकता: यूनिवर्सिटी प्रबंधन के अनुसार एनएएसी (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल National Assessment and Accreditation Council) में प्रभावशाली ए प्लस प्लस ग्रेड और 4 में से 3.78 का स्कोर लेने वाले छात्र को एक साथ 2 डिग्री करने का प्रावधान किया जाएगा. इसके साथ ही विदेशी विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी के माध्यम से यह कार्यक्रम छात्र को प्रत्येक विश्वविद्यालय में 2 साल बिता कर 2 प्लस 2 के फॉर्मूले के साथ डिग्री पूरी करने के लिए सक्षम बनाया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो छात्रों का समय तो बचेगा ही साथ ही साथ पैसे भी कम खर्च होंगे.
इन यूनिवर्सिटी से चल रही बातचीत: वहीं, इस संबंध में पंजाब यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर रेणु विग बताया कि अल्बर्टा विश्वविद्यालय कनाडा और योकोहामा नेशनल यूनिवर्सिटी जापान के साथ विशेष बातचीत चल रही है. एक साथ 2 डिग्री करने को लेकर इस बात पर जोर दिया गया कि इन सहयोग का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन प्रदान करते हुए छात्रों के खर्च को कम करना है.
ये भी पढ़ें: क्या है पंजाब यूनिवर्सिटी का मामला? हरियाणा के ग्रांट देने के बाद जानें क्या होगा असर
ये भी पढ़ें: फर्जी सोशल मीडिया पेज बनाने को लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी ने जारी की चेतावनी