ETV Bharat / state

LOCKDOWN: चंडीगढ़ में तय समय से ज्यादा ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी

देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है. हालात पर नजर रखने के लिए पुलिस के जवान कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ये दिन रात समाज की सेवा में जुटे हैं और बस यही उम्मीद करते हैं कि जल्द हालात सामान्य हों. साथ ही ये जवान उम्मीद करते हैं कि लोग नियमों का पालन करें और घरों में रहकर देश को सुरक्षित रखें.

chandigarh police checking campaign
chandigarh police checking campaign
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 4:49 PM IST

चंडीगढ़: करोना वायरस की वजह से देश लॉकडाउन है. ऐसे हालात में जहां स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी और अन्य विभाग अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वही पुलिस भी हर तरह से संकट की इस घड़ी में अपने काम में जुटी है. सड़कों पर इन दिनों हर चौक चौराहे पर पुलिस खड़ी है. शहर में होने वाली हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस इस बात पर नजर रखे हुए हैं कि लोग बिना किसी काम के सड़कों पर ना आए. इसके लिए पुलिस ने शहरभर में नाके लगाए हुए हैं.

ये पुलिसकर्मी आजकल अपनी रूटीन ड्यूटी के घंटों से ज्यादा काम कर रहे हैं, ताकि हम और आप सुरक्षित रह सकें. जब हमने ऐसे पुलिसकर्मी से बात की तो उनका कहना है कि संकट की इस घड़ी में वे सब कुछ भूल कर अपने काम में जुटे हुए हैं. खतरा बढता जा रहा है. परिवार पर भी संकट का डर हमेशा सताता है, लेकिन अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए ये लोग लगातार काम कर रहे हैं. वे चाहे फिर लोगों को खाना खिलाना हो या फिर सड़कों पर हालात को सामान्य बनाए रखना. हर तरह से अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं.

चंडीगढ़ की सड़कों पर ईटीवी भारत की टीम

इन पुलिसकर्मियों का कहना है कि इन्हें अपनी ड्यूटी का एहसास है. इसलिए वे अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता देते हैं और खतरा तो रहता है लेकिन इन हालातों से लड़ने के लिए तैयार हैं. वहीं इनका कहना है कि समाज के लिए हर स्तर पर काम करने के लिए तैयार हैं. लोगों से भी उम्मीद करते हैं कि वे भी अपना सहयोग बनाए रखें. हालांकि इनको विभाग की ओर से मास्को सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है लेकिन फिर भी धूप हो या बारिश हो अपने काम में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़िए: मध्यप्रदेश जा रही महिलाएं रोते हुए बोली, घर नहीं पहुंचे तो भूखे मर जाएंगे बच्चे

आपको बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस सिर्फ सड़कों पर हालात पर नजर रखे हुए हैं. बल्कि पुलिस के जवान लोगों के घरों तक सब्जियों पहुंचाने का काम हो या फिर कर्फ्यू के दौरान प्रशासन ने जो छूट लोगों को आवश्यक वस्तु खरीदने के लिए दी है. उस दौरान व्यवस्था को बनाए रखना हो, ये जवान इन सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं.

चंडीगढ़: करोना वायरस की वजह से देश लॉकडाउन है. ऐसे हालात में जहां स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी और अन्य विभाग अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वही पुलिस भी हर तरह से संकट की इस घड़ी में अपने काम में जुटी है. सड़कों पर इन दिनों हर चौक चौराहे पर पुलिस खड़ी है. शहर में होने वाली हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस इस बात पर नजर रखे हुए हैं कि लोग बिना किसी काम के सड़कों पर ना आए. इसके लिए पुलिस ने शहरभर में नाके लगाए हुए हैं.

ये पुलिसकर्मी आजकल अपनी रूटीन ड्यूटी के घंटों से ज्यादा काम कर रहे हैं, ताकि हम और आप सुरक्षित रह सकें. जब हमने ऐसे पुलिसकर्मी से बात की तो उनका कहना है कि संकट की इस घड़ी में वे सब कुछ भूल कर अपने काम में जुटे हुए हैं. खतरा बढता जा रहा है. परिवार पर भी संकट का डर हमेशा सताता है, लेकिन अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए ये लोग लगातार काम कर रहे हैं. वे चाहे फिर लोगों को खाना खिलाना हो या फिर सड़कों पर हालात को सामान्य बनाए रखना. हर तरह से अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं.

चंडीगढ़ की सड़कों पर ईटीवी भारत की टीम

इन पुलिसकर्मियों का कहना है कि इन्हें अपनी ड्यूटी का एहसास है. इसलिए वे अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता देते हैं और खतरा तो रहता है लेकिन इन हालातों से लड़ने के लिए तैयार हैं. वहीं इनका कहना है कि समाज के लिए हर स्तर पर काम करने के लिए तैयार हैं. लोगों से भी उम्मीद करते हैं कि वे भी अपना सहयोग बनाए रखें. हालांकि इनको विभाग की ओर से मास्को सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है लेकिन फिर भी धूप हो या बारिश हो अपने काम में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़िए: मध्यप्रदेश जा रही महिलाएं रोते हुए बोली, घर नहीं पहुंचे तो भूखे मर जाएंगे बच्चे

आपको बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस सिर्फ सड़कों पर हालात पर नजर रखे हुए हैं. बल्कि पुलिस के जवान लोगों के घरों तक सब्जियों पहुंचाने का काम हो या फिर कर्फ्यू के दौरान प्रशासन ने जो छूट लोगों को आवश्यक वस्तु खरीदने के लिए दी है. उस दौरान व्यवस्था को बनाए रखना हो, ये जवान इन सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.