चंडीगढ़: त्योहारों के सीजन में चंडीगढ़ में चेन स्नैचिंग और वाहन चोरी की वारदातों में इजाफा हो जाता है. इन वारदातों को रोकना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता. इस बार भी त्योहारों का सीजन शुरू होते ही चंडीगढ़ में चेन स्नैचिंग और वाहन चोरी की वारदातें बढ़नी शुरू हो गई हैं. हालांकि पुलिस ने स्नैचर्स और वाहन चोरों पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रही है.
इसी कड़ी में चंडीगढ़ पुलिस ने रविवार को दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये दोनों वाहन चोर पिछले काफी दिनों से चंडीगढ़ में सक्रिय थे और इनके पकड़े जाने के बाद वाहन चोरी की कई वारदातें सुलझ गई हैं. दोनों की पहचान चंडीगढ़ के बड़ैल के रहने वाले 24 साल के राहुल और 21 साल के दिनेश के तौर पर हुई है. दोनों के पास से चोरी के 5 दोपहिया वाहन भी बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव की सख्ती के बीच पलवल में तीन लाख रुपये की लूट, CCTV में कैद तस्वीर
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिछले कई दिनों से चंडीगढ़ में वाहनों की चोरी कर रहे दो आरोपी बड़ैल में एक चोरी की मोटरसाइकिल पर घूम रहे हैं. पुलिस की टीम ने इस गुप्त सूचना के आधार पर बड़ैल इलाके में नाका लगा लिया और इस नाके के दौरान ही पुलिस ने इन दोनों वाहन चोरों को धर दबोचा. इन दोनों आरोपियों पर वाहन चोरी के अलावा चोरी के अन्य कई मामले भी दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि इन दोनों से पूछताछ के बाद कई और मामले साफ होने की उम्मीद है.