चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद (naveen jaihind) चंडीगढ़ में विधानसभा का घेराव करने पहुंचे. यहां चंडीगढ़ पुलिस ने नवीन जयहिंद को गिरफ्तार (chandigarh police arrested naveen jaihind) कर लिया. चंडीगढ़ पुलिस ने नवीन जयहिंद को विधानसभा के नजदीक से गिरफ्तार किया. नवीन जयहिंद एक कार्ड के साथ बुजुर्गों की पेंशन, सामान्य पात्रता परीक्षाओं और अन्य मुद्दों के मामले को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे.
नवीन जयहिंद अपने साथ एक बारात के न्योते का कार्ड भी लाए. जिसमें उन्होंने कटाक्ष करते हुए चिरंजीव बेरोजगार संग सौजन्य जनता की समस्याएं का कार्ड छपवाया. कार्ड में उन्होंने कटाक्ष करते हुए बरात का प्रोग्राम भी लिखा. उन्होंने ना सिर्फ सरकार पर, बल्कि विपक्ष पर भी इस कार्ड के जरिए निशाना साधा. कार्ड में भाती के रूप में उन्होंने गूंगा विपक्ष, लंच के तौर पर सरकार के झूठे आश्वासन लिखे. इसे लेकर नवीन जयहिंद चंडीगढ़ प्रदर्शन (naveen jaihind protest at haryana assembly) करने पहुंचे थे.
बता दें कि रोहतक पीजीआई हेल्थ यूनिवर्सिटी में 14 दिसंबर को नर्सिंग स्टॉफ भर्ती की काउंसलिंग के दौरान जयहिंद व यूनिवर्सिटी के ही चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ईश्वर शर्मा ने काउंसलिंग कमेटी के चेयरमैन अमित सिंधु के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ था. अगले दिन पुलिस ने नवीन जयहिंद को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में नवीन जयहिंद जमानत पर बाहर चल रहे हैं. अब चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.