चंडीगढ़: पीजीआई रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उत्तम ठाकुर के मुताबिक सेक्टर 32 सेक्टर 16 के सरकारी अस्पतालों में दाखिल मरीजो को पीजीआई में एडमिट करना खतरे से खाली नहीं है. उन्होंने कहा इससे मेडिकल स्टाफ और उनको शिफ्ट करने के लिए ट्रांसपोर्ट चलाने वालों को भी संक्रमण का खतरा रहेगा.
रेजिडेंट डॉक्टरों की राय
रेजिडेंट डॉक्टरों के मुताबिक सेक्टर 32 के सरकारी अस्पताल और जीएमसीएच 16 में भी मरीजों का इलाज सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में हो रहा है और दोनों ही अस्पताल के डॉक्टर कोरोना के मरीजों का इलाज करने में सक्षण हैं. डॉक्टरों के मुताबिक नेहरू अस्पताल को कोविड-19 में तब्दील किया गया है लेकिन अगर कल के दिन आइसोलेशन के लिए ज्यादा मरीज आ जाते हैं, जिनको ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं है तो फिर नेहरू अस्पताल में एक ही जगह पर सब तरह के मरीज़ों को रखना कितना सही है.
ये भी पढ़ें- झज्जर में मिले 94 कोरोना पॉजिटिव जमातियों पर अनिल विजः केंद्र के पास उनकी जिम्मेदारी
PGI पर कितना लोड
केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटीव केस सामने आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक यहां मरीजों का आकड़ा 18 तक पहुंच गया है. पीजीआई में इलाज के लिए पंजाब और हरियाणा के साथ ही हिमाचल से भी लोग लगातार पहुंच रहे हैं, ऐसे में आप समझ सकते हैं इस अस्पताल पर इस समय कितना लोड है.