ETV Bharat / state

खुशखबरी: हरियाणा में खत्म हो रहा है कोरोना, इस वजह से नहीं होगा तीसरी लहर का असर ! - डॉक्टर कोविड-19 केस

हरियाणा में कोरोना (Corona in Haryana) संक्रमण अब खत्म होने के कागार पर है. ऐसी स्थिति रही तो कुछ दिनों में प्रदेश कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो सकता है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत हरियाणा के चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर से बातचीत की.

doctor-said-about-corona-end-in-haryana-and-third-wave
हरियाणा में खत्म हो रहा है कोरोना
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 5:41 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 5:55 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के केस (Haryana Covid-19 Cases) तेजी से कम हो रहे हैं. अच्छी खबर है कि प्रदेश में इस समय सात सौ से भी कम एक्टिव केस (Corona Active Cases) रह गए हैं, जबकि कई जिले ऐसे हैं जहां पर एक्टिव केसों की संख्या 5 से भी कम रह गई है. वहीं डब्ल्यूएचओ (WHO) भी बयान जारी कर कह चुका है कि कोरोना एंडेमिक की तरफ जा रहा है. ऐसे में हमारी टीम ने इस मुद्दे पर चंडीगढ़ पीजीआई के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर सोनू गोयल से खास बातचीत की.

प्रोफेसर सोनू गोयल का कहना है कि ये संक्रमण से मुक्त होने के संकेत हैं. प्रदेश में डेढ़ करोड़ लोगों को वैक्सीन (Covid-19 Vaccination Haryana) लग चुकी है. वहीं काफी संख्या में लोग दूसरी लहर में संक्रमित होकर रिकवर हो चुके हैं. ऐसे में उनके शरीर में भी एंटीबॉडी बन चुकी है. जिससे में लोग अब कोरोना संक्रमित नहीं हो रहे हैं, इसी वजह से मामलों में कमी दर्ज की जा रही है.

हरियाणा में खत्म हो रहा है कोरोना, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- कोरोना मुक्त होने की राह पर हरियाणा, अब महज इतने रह गए केस

प्रोफेसर सोनू गोयल ने कहा कि जब कोई भी महामारी आती है तो वायरस का ग्राफ ऊपर की जाता है. पीक टाइम आने के बाद वो नीचे की ओर जाता है, ऐसे में दूसरी लहर प्राकृतिक तौर पर भी कम हो रही है. वहीं कोरोना को नियंत्रित करने में वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा हाथ है अगर वैक्सीनेशन न हुआ होता तो मामलों की संख्या इतनी कम नहीं हो पाती और मृत्यु दर (Corona Death Rate) भी काफी ज्यादा होती. इसके अलावा तीसरी लहर भी बहुत पहले आ जाती और बड़े स्तर पर आती.

ये पढे़ं- Haryana Corona Update: 12 जिलों में नहीं मिला एक भी पॉजिटिव केस, 660 हुई एक्टिव केसों की संख्या

कोरोना कब खत्म होगा ?: प्रोफेसर सोनू गोयल का ये भी कहना है कि कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म नहीं होगा, लेकिन भविष्य में जो व्यक्ति इससे संक्रमित होगा, उसे सामान्य सर्दी, जुखाम होगा. इससे ज्यादा और कुछ नहीं होगा.

देश में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) आएगी या नहीं इस सवाल पर डॉक्टर सोनू गोयल का कहना है कि फिलहाल साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता कि तीसरी लहर आएगी या नहीं, लेकिन अगर तीसरी लहर आती है तो उसका असर दूसरी लहर के मुकाबले काफी कम रहेगा. कोरोना के केस भी कम सामने आएंगे और मृत्यु दर भी काफी कम रहेगी. उनका कहना है कि अभी तीसरी लहर के बारे में फिलहाल भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी. अगले 15 से 20 दिन में यह साफ हो जाएगा कि तीसरी लहर आने को लेकर क्या स्थिति है.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 51 लाख 54 हजार 158 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन- अनिल विज

वहीं हरियाणा में कोरोना की ताजा स्थिति की बात करें तो हरियाणा में गुरुवार तक एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 660 रह गई है. गुरुवार को हरियाणा के 12 जिलों में से एक भी नया केस नहीं मिला है. हरियाणा के 12 जिले ऐसे हैं जहां 10 से कम एक्टिव केस हैं. हरियाणा का केवल हिसार जिला ही ऐसा है जहां 100 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 98.66 फीसदी है. बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 1 करोड़ 51 लाख 54,158 व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन भी लग चुकी है.

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के केस (Haryana Covid-19 Cases) तेजी से कम हो रहे हैं. अच्छी खबर है कि प्रदेश में इस समय सात सौ से भी कम एक्टिव केस (Corona Active Cases) रह गए हैं, जबकि कई जिले ऐसे हैं जहां पर एक्टिव केसों की संख्या 5 से भी कम रह गई है. वहीं डब्ल्यूएचओ (WHO) भी बयान जारी कर कह चुका है कि कोरोना एंडेमिक की तरफ जा रहा है. ऐसे में हमारी टीम ने इस मुद्दे पर चंडीगढ़ पीजीआई के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर सोनू गोयल से खास बातचीत की.

प्रोफेसर सोनू गोयल का कहना है कि ये संक्रमण से मुक्त होने के संकेत हैं. प्रदेश में डेढ़ करोड़ लोगों को वैक्सीन (Covid-19 Vaccination Haryana) लग चुकी है. वहीं काफी संख्या में लोग दूसरी लहर में संक्रमित होकर रिकवर हो चुके हैं. ऐसे में उनके शरीर में भी एंटीबॉडी बन चुकी है. जिससे में लोग अब कोरोना संक्रमित नहीं हो रहे हैं, इसी वजह से मामलों में कमी दर्ज की जा रही है.

हरियाणा में खत्म हो रहा है कोरोना, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- कोरोना मुक्त होने की राह पर हरियाणा, अब महज इतने रह गए केस

प्रोफेसर सोनू गोयल ने कहा कि जब कोई भी महामारी आती है तो वायरस का ग्राफ ऊपर की जाता है. पीक टाइम आने के बाद वो नीचे की ओर जाता है, ऐसे में दूसरी लहर प्राकृतिक तौर पर भी कम हो रही है. वहीं कोरोना को नियंत्रित करने में वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा हाथ है अगर वैक्सीनेशन न हुआ होता तो मामलों की संख्या इतनी कम नहीं हो पाती और मृत्यु दर (Corona Death Rate) भी काफी ज्यादा होती. इसके अलावा तीसरी लहर भी बहुत पहले आ जाती और बड़े स्तर पर आती.

ये पढे़ं- Haryana Corona Update: 12 जिलों में नहीं मिला एक भी पॉजिटिव केस, 660 हुई एक्टिव केसों की संख्या

कोरोना कब खत्म होगा ?: प्रोफेसर सोनू गोयल का ये भी कहना है कि कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म नहीं होगा, लेकिन भविष्य में जो व्यक्ति इससे संक्रमित होगा, उसे सामान्य सर्दी, जुखाम होगा. इससे ज्यादा और कुछ नहीं होगा.

देश में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) आएगी या नहीं इस सवाल पर डॉक्टर सोनू गोयल का कहना है कि फिलहाल साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता कि तीसरी लहर आएगी या नहीं, लेकिन अगर तीसरी लहर आती है तो उसका असर दूसरी लहर के मुकाबले काफी कम रहेगा. कोरोना के केस भी कम सामने आएंगे और मृत्यु दर भी काफी कम रहेगी. उनका कहना है कि अभी तीसरी लहर के बारे में फिलहाल भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी. अगले 15 से 20 दिन में यह साफ हो जाएगा कि तीसरी लहर आने को लेकर क्या स्थिति है.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 51 लाख 54 हजार 158 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन- अनिल विज

वहीं हरियाणा में कोरोना की ताजा स्थिति की बात करें तो हरियाणा में गुरुवार तक एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 660 रह गई है. गुरुवार को हरियाणा के 12 जिलों में से एक भी नया केस नहीं मिला है. हरियाणा के 12 जिले ऐसे हैं जहां 10 से कम एक्टिव केस हैं. हरियाणा का केवल हिसार जिला ही ऐसा है जहां 100 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 98.66 फीसदी है. बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 1 करोड़ 51 लाख 54,158 व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन भी लग चुकी है.

Last Updated : Aug 27, 2021, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.