ETV Bharat / state

कॉमिक बुक के जरिए समझिए कैसे काम करती है कोरोना वैक्सीन? - चंडीगढ़ कॉमिक बुक कोरोना

चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर रविंदर खैवाल ने एक कॉमिक बुक तैयार की है. इस बुक के जरिए कोरोना वैक्सीन से संबंधित हर जानकारी को आसानी से समझा जा सकता है. डॉ. खैवाल से ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने खास बातचीत की.

chandigarh pgi comic book on vaccine
कॉमिक बुक के जरिए समझिए कैसे काम करती है कोरोना वैक्सीन?
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 10:40 PM IST

चंडीगढ़: वैक्सीन आने के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया था. इसके लिए लक्ष्य भी निर्धारित किया गया था कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को कितने समय में वैक्सीन लगा दी जाएगी, लेकिन कई प्रदेशों में वैक्सीनेशन का काम तय लक्ष्य से पीछे चल रहा है.

चंडीगढ़ समेत कई राज्यों में 50 प्रतिशत भी वैक्सीनेशन नहीं हो पाई है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि लोगों में वैक्सीन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां उत्पन्न हो गई हैं, जिस वजह से लोग वैक्सीन लगवाने में संकोच कर रहे हैं. इसलिए वैक्सीन को लेकर फैली अफवाहों को दूर करने के लिए चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर रविंदर खैवाल ने कॉमिक बुक तैयार की है.

कॉमिक बुक के जरिए समझिए कैसे काम करती है कोरोना वैक्सीन?

कॉमिक बुक में समझिए कोरोना वैक्सीन क्या है?

डॉ. खैवाल से ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि कॉमिक बुक में वैक्सीन को लेकर बेहद आसान भाषा में समझाया गया है. इसके लिए कार्टून का भी सहारा लिया गया है जिससे सब लोग आसानी से समझ सकें.

उन्होंने बताया कि इसमें वैक्सीन को लेकर सभी बातों को शामिल किया गया है. जैसे वैक्सीन को कैसे तैयार किया गया. हमारे शरीर में जाने के बाद किस तरह से काम करती है और वो हमारे लिए कितनी सुरक्षित है.

बच्चों के लिए भी वैक्सीन को समझना होगा आसान!

कॉमिक बुक में बताया गया है की वैक्सीन को जब तैयार किया जाता है तो कितनी बार उसका परीक्षण किया जाता है. किस तरह से कई परीक्षणों के बाद वो हम तक पहुंचती है. इस कॉमिक बुक को बच्चे भी आसानी से समझ सकते हैं और वो अपने माता-पिता को वैक्सीन के बारे में अच्छी तरह से समझा भी सकते हैं.

वैक्सीग के प्रभावों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद आपको हल्का बुखार हो सकता है, लेकिन इससे ज्यादा और कुछ नहीं होगा. ऐसी अफवाह है कि वैक्सीन लगवाने के बाद इंसान की बच्चे पैदा करने की क्षमता खत्म हो जाएगी, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. इसके अलावा एक दो लोगों की मौत की खबर भी आई थी, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ये पता चला कि उनकी मौत की वजह वैक्सीन नहीं थी बल्कि कुछ और थी.

ये भी पढे़ं- चंडीगढ़ में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, हुड्डा बोले- बजट सत्र के पहले दिन लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव

चंडीगढ़: वैक्सीन आने के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया था. इसके लिए लक्ष्य भी निर्धारित किया गया था कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को कितने समय में वैक्सीन लगा दी जाएगी, लेकिन कई प्रदेशों में वैक्सीनेशन का काम तय लक्ष्य से पीछे चल रहा है.

चंडीगढ़ समेत कई राज्यों में 50 प्रतिशत भी वैक्सीनेशन नहीं हो पाई है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि लोगों में वैक्सीन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां उत्पन्न हो गई हैं, जिस वजह से लोग वैक्सीन लगवाने में संकोच कर रहे हैं. इसलिए वैक्सीन को लेकर फैली अफवाहों को दूर करने के लिए चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर रविंदर खैवाल ने कॉमिक बुक तैयार की है.

कॉमिक बुक के जरिए समझिए कैसे काम करती है कोरोना वैक्सीन?

कॉमिक बुक में समझिए कोरोना वैक्सीन क्या है?

डॉ. खैवाल से ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि कॉमिक बुक में वैक्सीन को लेकर बेहद आसान भाषा में समझाया गया है. इसके लिए कार्टून का भी सहारा लिया गया है जिससे सब लोग आसानी से समझ सकें.

उन्होंने बताया कि इसमें वैक्सीन को लेकर सभी बातों को शामिल किया गया है. जैसे वैक्सीन को कैसे तैयार किया गया. हमारे शरीर में जाने के बाद किस तरह से काम करती है और वो हमारे लिए कितनी सुरक्षित है.

बच्चों के लिए भी वैक्सीन को समझना होगा आसान!

कॉमिक बुक में बताया गया है की वैक्सीन को जब तैयार किया जाता है तो कितनी बार उसका परीक्षण किया जाता है. किस तरह से कई परीक्षणों के बाद वो हम तक पहुंचती है. इस कॉमिक बुक को बच्चे भी आसानी से समझ सकते हैं और वो अपने माता-पिता को वैक्सीन के बारे में अच्छी तरह से समझा भी सकते हैं.

वैक्सीग के प्रभावों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद आपको हल्का बुखार हो सकता है, लेकिन इससे ज्यादा और कुछ नहीं होगा. ऐसी अफवाह है कि वैक्सीन लगवाने के बाद इंसान की बच्चे पैदा करने की क्षमता खत्म हो जाएगी, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. इसके अलावा एक दो लोगों की मौत की खबर भी आई थी, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ये पता चला कि उनकी मौत की वजह वैक्सीन नहीं थी बल्कि कुछ और थी.

ये भी पढे़ं- चंडीगढ़ में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, हुड्डा बोले- बजट सत्र के पहले दिन लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.