ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार बेसहारा गौवंश के लिए पंचायती जमीन पर बनायेगी गौ वन, गौशालाओं को लीज पर दी जायेगी शामलात जमीन - cow forest on Panchayati land in haryana

हरियाणा सरकार बेसहारा गौवंश के लिए सरकारी जमीनों पर गौ वन बनायेगी ताकि जानवर घूम सकें. इसके साथ ही शामलात की जमीन को सस्ते दर पर गौशाला के लिए लीज पर देने की योजना भी बना रही है. सरकार ने इस साल गौ सेवा आयोग का बजट दस गुना बढ़ा दिया है.

Haryana Gau seva Commission Meeting
हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 8:14 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा निवास में बुधवार को हरियाणा गौसेवा आयोग की अहम बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने की. बैठक में सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा गौवंशों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग के साथ विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

मीटिंग के बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बैठक में मुख्य तौर पर जो बेसहारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं, उनको गौशालाओं में लाने की योजना पर मंथन किया गया. साथ ही इस मुद्दे पर चर्चा की गई कि कैसे इनकी देखभाल की जाये. उन्होंने कहा मौजूदा गौशालाएं अगर सड़क पर घूम रहे गौवंश को अपनी गौशालाओं में रखती हैं तो उनकी राशि भी सरकार बढ़ायेगी. कृषि मंत्री ने साफ किया कि गौवंश में सिर्फ गाय नही, नंदी और बछड़ों को भी रखना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में आवारा सांड ने ली 80 साल की वृद्धा की जान, वीडियो वायरल

जेपी दलाल ने कहा बेसहारा गौवंश के लिए सरकार पंचायत की शामलात की जमीन पर गौ वन भी बनाने की तैयारी कर रही है, ताकि गौवंश आसानी से विचरण भी कर सकें. इसके साथ ही पंचायतों की जमीन पर भी गौशालाएं बनाने के लिए लंबी अवधि की लीज पर सस्ते रेट पर जमीन भी सरकार देगी. साथ ही गौशालाओं में चिकित्सा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि गौशालाएं आत्मनिर्भर हों और गौवंश सड़कों पर ना हो, इसको लेकर गंभीरता से काम किया जा रहा है.

पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि प्रदेश में सारे बेसहारा गौवंश की टैगिंग की जाएगी. गेहूं की खरीद में केंद्र सरकार द्वारा वैल्यू कट के मामले में सरकार पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, वो किसानों को बरगलाने का काम कर रहा है. मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि वैल्यू कट का पैसा हरियाणा सरकार वहन करेगी तो इसके बाद कोई संदेह नहीं रह जाता.

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा गौ सेवा आयोग का बजट 10 गुना बढ़ाया, 40 से किया 400 करोड़

चंडीगढ़: हरियाणा निवास में बुधवार को हरियाणा गौसेवा आयोग की अहम बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने की. बैठक में सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा गौवंशों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग के साथ विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

मीटिंग के बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बैठक में मुख्य तौर पर जो बेसहारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं, उनको गौशालाओं में लाने की योजना पर मंथन किया गया. साथ ही इस मुद्दे पर चर्चा की गई कि कैसे इनकी देखभाल की जाये. उन्होंने कहा मौजूदा गौशालाएं अगर सड़क पर घूम रहे गौवंश को अपनी गौशालाओं में रखती हैं तो उनकी राशि भी सरकार बढ़ायेगी. कृषि मंत्री ने साफ किया कि गौवंश में सिर्फ गाय नही, नंदी और बछड़ों को भी रखना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में आवारा सांड ने ली 80 साल की वृद्धा की जान, वीडियो वायरल

जेपी दलाल ने कहा बेसहारा गौवंश के लिए सरकार पंचायत की शामलात की जमीन पर गौ वन भी बनाने की तैयारी कर रही है, ताकि गौवंश आसानी से विचरण भी कर सकें. इसके साथ ही पंचायतों की जमीन पर भी गौशालाएं बनाने के लिए लंबी अवधि की लीज पर सस्ते रेट पर जमीन भी सरकार देगी. साथ ही गौशालाओं में चिकित्सा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि गौशालाएं आत्मनिर्भर हों और गौवंश सड़कों पर ना हो, इसको लेकर गंभीरता से काम किया जा रहा है.

पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि प्रदेश में सारे बेसहारा गौवंश की टैगिंग की जाएगी. गेहूं की खरीद में केंद्र सरकार द्वारा वैल्यू कट के मामले में सरकार पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, वो किसानों को बरगलाने का काम कर रहा है. मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि वैल्यू कट का पैसा हरियाणा सरकार वहन करेगी तो इसके बाद कोई संदेह नहीं रह जाता.

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा गौ सेवा आयोग का बजट 10 गुना बढ़ाया, 40 से किया 400 करोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.