ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में 24 जून से हरियाणा कांग्रेस की मैराथन बैठक, सभी गुट के नेताओं को बुलाया गया, ये है नये प्रभारी दीपक बाबरिया की पहली चुनौती - कांग्रेस में गुटबाजी

24 और 25 जून को चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक (Congress Committee Meeting in Chandigarh) होने जा रही है. इस बैठक में हरियाणा के सभी प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है. खास बात ये है कि करीब एक दशक बाद कांग्रेस की ये ऐसी बैठक होगी जिसमें सभी जिसमें सभी गुट के नेताओं को बुलाया गया है.

Haryana Congress In charge Deepak Babaria
Congress Committee Meeting in Chandigarh
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 8:16 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस कमेटी की 24 और 25 जून को चंडीगढ़ में बैठक होने जा रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान की ओर से बुलाई गई इस बैठक में पार्टी के नए प्रभारी दीपक दीपक बाबरिया भी मौजूद रहेंगे. वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा के साथ ही हरियाणा कांग्रेस के तमाम बड़े नेता इस बैठक में शामिल होंगे. कांग्रेस की ये बैठक इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि हरियाणा में लंबे समय के बाद ऐसी कोई बैठक होने जा रही है जिसमें कांग्रेस के अंदर चल रहे सभी गुटों के नेता एक मंच पर बुलाये गये हैं.

ये भी पढ़ें- 24 जून को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक, पहली बार शामिल होंगे प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया

हरियाणा कांग्रेस कमेटी की इस बैठक में हरियाणा का प्रभारी बनने के बाद दीपक बाबरिया पहली बार शिरकत करेंगे. बैठक में शामिल होने के लिए हरियाणा से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों, पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों को बुलाया गया है. इसके अलावा कांग्रेस कमेटी के सदस्यों, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक दल के नेता भी इस बैठक में होंगे. साथ ही पिछली लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों, पूर्व जिला अध्यक्षों और प्रकोष्ठों के राज्य स्तरीय प्रमुख भी इस बैठक में शामिल होंगे.

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रभारी दीपक बाबरिया इस बैठक में मुख्य अतिथि होंगे. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी उपस्थित रहेंगे. 24 जून को ही बैठक के बाद दीपक बाबरिया रात 8 बजे तक और अगले दिन 25 जून को सुबह 10.30 से दोपहर बाद 2 बजे तक प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात भी करेंगे. यानी पार्टी के नए प्रभारी दीपक बाबरिया चंडीगढ़ में कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ 2 दिन मैराथन बैठकें करेंगे.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस की बैठक, उदय भान के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा मीटिंग में हुए शामिल

कांग्रेस पार्टी के नए प्रभारी दीपक बाबरिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती हरियाणा कांग्रेस के अंदर की गुटबाजी पर काबू पाना है. हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी पर पूर्व प्रभारी विवेक बंसल और शक्ति सिंह गोहिल भी नियंत्रण नहीं कर पाए थे. ऐसे में दीपक बाबरिया के सामने हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेताओं को एक मंच पर लाना पहली प्राथमिकता है, ताकि लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी पूरी ताकत के साथ बीजेपी का प्रदेश में मुकाबला कर सके. 2019 में कांग्रेस हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें हार गई थी.

ये भी पढ़ें- मिशन 2024: हरियाणा में 9 साल बाद कांग्रेस करने जा रही है जिला कार्यकारिणी का ऐलान! मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले उदय भान

हरियाणा कांग्रेस की सबसे बड़ी चुनौती करीब एक दशक से प्रदेश का संगठन ना बन पाना भी है. पार्टी के तमाम नेता काफी लंबे समय से लगातार ये कह रहे हैं कि जल्द ही हरियाणा कांग्रेस का संगठन घोषित कर दिया जायेगा लेकिन अभी तक ये ऐलान नहीं हो पाया, जिसका खामियाजा कांग्रेस को पिछले 2 बार से विधानसभा चुनाव हारकर चुकाना पड़ा.

हरियाणा कांग्रेस की किसी बैठक में इतने बड़े स्तर पर नेताओं और पादधिकारियों को पिछले करीब एक दशक के बाद बुलाया जा रहा है. इस मीटिंग के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के अंदर चल रहे सभी कथित गुटबाजी चलाने वाले नेताओं को बुलाया गया है. इसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भी हैं और उनके अलाव कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी, कुमारी सैलजा और कैप्टन अजय यादव भी. अब देखना होगा कि ये सभी नेता एक साथ नजर आते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी! किरण चौधरी ने कहा- सभी मिलकर इकट्ठे चलते हैं तो पार्टी को मिलती है मजबूती

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस कमेटी की 24 और 25 जून को चंडीगढ़ में बैठक होने जा रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान की ओर से बुलाई गई इस बैठक में पार्टी के नए प्रभारी दीपक दीपक बाबरिया भी मौजूद रहेंगे. वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा के साथ ही हरियाणा कांग्रेस के तमाम बड़े नेता इस बैठक में शामिल होंगे. कांग्रेस की ये बैठक इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि हरियाणा में लंबे समय के बाद ऐसी कोई बैठक होने जा रही है जिसमें कांग्रेस के अंदर चल रहे सभी गुटों के नेता एक मंच पर बुलाये गये हैं.

ये भी पढ़ें- 24 जून को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक, पहली बार शामिल होंगे प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया

हरियाणा कांग्रेस कमेटी की इस बैठक में हरियाणा का प्रभारी बनने के बाद दीपक बाबरिया पहली बार शिरकत करेंगे. बैठक में शामिल होने के लिए हरियाणा से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों, पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों को बुलाया गया है. इसके अलावा कांग्रेस कमेटी के सदस्यों, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक दल के नेता भी इस बैठक में होंगे. साथ ही पिछली लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों, पूर्व जिला अध्यक्षों और प्रकोष्ठों के राज्य स्तरीय प्रमुख भी इस बैठक में शामिल होंगे.

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रभारी दीपक बाबरिया इस बैठक में मुख्य अतिथि होंगे. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी उपस्थित रहेंगे. 24 जून को ही बैठक के बाद दीपक बाबरिया रात 8 बजे तक और अगले दिन 25 जून को सुबह 10.30 से दोपहर बाद 2 बजे तक प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात भी करेंगे. यानी पार्टी के नए प्रभारी दीपक बाबरिया चंडीगढ़ में कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ 2 दिन मैराथन बैठकें करेंगे.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस की बैठक, उदय भान के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा मीटिंग में हुए शामिल

कांग्रेस पार्टी के नए प्रभारी दीपक बाबरिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती हरियाणा कांग्रेस के अंदर की गुटबाजी पर काबू पाना है. हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी पर पूर्व प्रभारी विवेक बंसल और शक्ति सिंह गोहिल भी नियंत्रण नहीं कर पाए थे. ऐसे में दीपक बाबरिया के सामने हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेताओं को एक मंच पर लाना पहली प्राथमिकता है, ताकि लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी पूरी ताकत के साथ बीजेपी का प्रदेश में मुकाबला कर सके. 2019 में कांग्रेस हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें हार गई थी.

ये भी पढ़ें- मिशन 2024: हरियाणा में 9 साल बाद कांग्रेस करने जा रही है जिला कार्यकारिणी का ऐलान! मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले उदय भान

हरियाणा कांग्रेस की सबसे बड़ी चुनौती करीब एक दशक से प्रदेश का संगठन ना बन पाना भी है. पार्टी के तमाम नेता काफी लंबे समय से लगातार ये कह रहे हैं कि जल्द ही हरियाणा कांग्रेस का संगठन घोषित कर दिया जायेगा लेकिन अभी तक ये ऐलान नहीं हो पाया, जिसका खामियाजा कांग्रेस को पिछले 2 बार से विधानसभा चुनाव हारकर चुकाना पड़ा.

हरियाणा कांग्रेस की किसी बैठक में इतने बड़े स्तर पर नेताओं और पादधिकारियों को पिछले करीब एक दशक के बाद बुलाया जा रहा है. इस मीटिंग के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के अंदर चल रहे सभी कथित गुटबाजी चलाने वाले नेताओं को बुलाया गया है. इसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भी हैं और उनके अलाव कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी, कुमारी सैलजा और कैप्टन अजय यादव भी. अब देखना होगा कि ये सभी नेता एक साथ नजर आते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी! किरण चौधरी ने कहा- सभी मिलकर इकट्ठे चलते हैं तो पार्टी को मिलती है मजबूती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.