चंडीगढ़: यूटी में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण अब चंडीगढ़ नगर निगम तक भी पहुंच गया है. चंडीगढ़ नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर सौरभ अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे. उन्होंने सामान्य तौर पर अपना टेस्ट कराया था, जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए हैं.
ज्वाइंट कमिश्नर सौरभ अरोड़ा का दफ्तर नगर निगम की इमारत में पहली मंजिल पर है. एहतियात के तौर पर इस पूरी मंजिल को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है और अगले 72 घंटों तक यहां पर कोई कामकाज नहीं किया जाएगा. इसी मंजिल पर नगर निगम के कमिश्नर केके यादव और चीफ इंजीनियर शैलेंद्र सिंह का भी ऑफिस है. फिलहाल यहां पर सभी कर्मचारियों को आने से मना कर दिया गया है.
हालांकि नगर निगम में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की तापमान चेकिंग की जाती है और उसका फोन नंबर भी दर्ज किया जाता है. यहां पर काम कर रहे कर्मचारियों को भी कामकाज के दौरान खास हिदायतें दी गई हैं. इसके बावजूद जॉइंट कमिश्नर पॉजिटिव पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: नूंह में कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
बता दें कि, चंडीगढ़ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को चंडीगढ़ में एक दिन में 81 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. नए मरीजों के मिलने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 1751 हो गई है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 700 है. इसके अलावा अब तक कोरोना से 26 लोगों की मौत हो चुकी है.